UP Budget Session 2023 Live: सुरेश खन्ना खांडसारी यूनिट को लेकर बोले- टैक्स से बाहर है राब
UP Budget Session 2023 Live: उत्तर प्रदेश विधानमंडल बजट सत्र में सोमवार की कार्यवाही जारी है. विधानसभा में सरकार की ओर से सदस्यों के सवालों के जवाब दिए जा रहे हैं. विपक्ष सरकार को सवालों से घेरने में जुटा है. राज्यपाल के अभिभाषण से ही विपक्ष जातिवार जनगणना की मांग सहित अन्य मुद्दों पर सरकार पर आरोप लगा रहा है. प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर भी विपक्ष ने सरकार को घेरा. वहीं सत्ता पक्ष की ओर से भी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा जा रहा है. बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लिया.
मुख्य बातें
UP Budget Session 2023 Live: उत्तर प्रदेश विधानमंडल बजट सत्र में सोमवार की कार्यवाही जारी है. विधानसभा में सरकार की ओर से सदस्यों के सवालों के जवाब दिए जा रहे हैं. विपक्ष सरकार को सवालों से घेरने में जुटा है. राज्यपाल के अभिभाषण से ही विपक्ष जातिवार जनगणना की मांग सहित अन्य मुद्दों पर सरकार पर आरोप लगा रहा है. प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर भी विपक्ष ने सरकार को घेरा. वहीं सत्ता पक्ष की ओर से भी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा जा रहा है. बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लिया.
लाइव अपडेट
सुरेश खन्ना बोले- जमीन का पानी देखकर हिमालय पहुंच गया विपक्ष, राब टैक्स से बाहर
विधानसभा में सोमवार को सपा के माता प्रसाद पांडेय सहित विपक्ष के अन्य सदस्यों ने खांडसारी से जुडे विषय पर सरकार को घेरने की कोशिश की और मामला प्रवर समिति में भेजने की मांग की. सदस्यों ने कहा कि खांडसारी इकायों को टैक्स से छूट दी जानी चाहिए, जिससे किसानों को नुकसान नहीं हो. इससे जुड़ा मामला प्रवर समिति को भेजने के बाद कमियां दूर की जा सकेंगी.
इस पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विपक्ष के सदस्य जमीन का पानी देखकर हिमालय पर्वत पर पहुंच गए कि उसको नुकसान हो जाएगा. पानी जमीन का है. लेकिन वे बता रहे हैं कि हिमालय पर्वत के ऊपर नुकसान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि गन्ना किसान अपना गन्ना बेचेगा तो या कोल्हू पर बेचेगा या फिर खांडसारी यूनिट को बेचेगा. हम खांडसारी यूनिट को लेकर सीधे-सीधे कुछ नहीं करने जा रहे हैं. खांडसारी यूनिट पहले या तो गुड़ बनाती है या फिर राब बनाती है. गन्ने के रस से यहां तो राब बनाया जाता है या गुड़ बनता है. गन्ने के रस से राब के बाद फिर शक्कर बनाने का काम होता है, इस तरह यह बॉय प्रोडक्ट है. सीधा सीधा प्रोडक्ट नहीं है. इसलिए इसको प्रभावित नहीं किया जा रहा है. जहां तक राब के टैक्स की बात है, राब को पूरी तरह से अलग रखा गया है. राब टैक्स से बाहर है और आज की तारीख में गुड़ टैक्स से बाहर है.
अखिलेश यादव बोले- चिकित्सक भर्ती निकालने के बाद बार-बार विज्ञापन हो रहे रद्द, जवाब दे सरकार
विधानसभा में बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने अस्पतालों में सरकारी चिकित्सकों की भर्ती के लिए बार-बार विज्ञापन निकालने और फिर उन्हें रद्द किए जाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार विज्ञापन निकालती है और उसे कैंसिल कर देती है. राजधानी के सबसे प्रतिष्ठित लखनऊ कैंसर इंस्टिट्यूट के लिए भी विज्ञापन निकाला गया और फिर कैंसिल कर दिया गया. इसी तरह सैफई यूनिवर्सिटी को लेकर भी सरकार ने विज्ञापन निकलवाया और फिर कैंसिल कर दिया.
नेता प्रतिपक्ष ने उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से सवाल किया कि आखिर इसका क्या कारण है? क्या आप किसी को खुश करने के लिए करने के लिए या किसी का इंतजार करने के लिए तो ऐसा नहीं कर रहे हैं कि जब उसका कोर्स पूरा हो जाएगा, तब उसे विज्ञापन के माध्यम से शामिल कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 45 मेडिकल कॉलेज हैं, मैं सिर्फ दो बारे में पूछ रहा हूं. लखनऊ कैंसर इंस्टिट्यूट में जो पद खाली हैं, वह कब तक भरे जाएंगे. इस पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि यह प्रश्न मूल प्रश्न से हटकर है. इसलिए वह अधिकारियों से बात करेंगे कि ऐसा क्यों हुआ? उन्होंने कहा कि इसके बाद वह इस संबंध में सदन को अवगत कराएंगे.
आराधना मिश्रा बोलीं- पांच वर्षों में आवारा पशुओं की संख्या में 17 प्रतिशत इजाफा
कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा सहित अन्य सदस्यों ने विधानसभा में सोमवार को आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को होने वाले नुकसान का मुद्दा उठाया. आराधना मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की लगभग 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर आधारित है. किसान खाद, डीजल, बिजली आदि के महंगे होने के बावजूद उत्पादन करता है, इसके बाद उसके फसल की रक्षा करने के लिए पहरेदारी करनी पड़ती है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 5 वर्षों में आवारा पशुओं की संख्या में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. आवारा पशुओं की 11.15 लाख बढ़ी है. सरकार ने खेत के चारों और कंटीले तार लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके जवाब में सरकार की ओर से कहा गया कि कंटीले तारों की वजह से गोवंश की मौत हो रही थी. उनके पेट में जहरीले तार लगने के कारण वह तड़प कर मर जाते हैं, इसलिए इस पर रोक लगाई गई है. किसान इसके अलावा दूसरे तार लगा सकते हैं.
विधानसभा में उठा सड़क हादसों का मामला, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिया जवाब
विधानसभा में सोमवार को शामली से विधायक प्रसन्न चौधरी ने प्रदेश में हादसे में प्रतिदिन 50 से 60 मौतों का जिक्र करते हुए सरकार से ट्रामा सेंटर की जानकारी मांगी. इस पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार से पहले 13 मेडिकल कॉलेज थे, वहीं अब हर जनपद मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 36 ट्रामा सेंटर हैं. लेकिन, चिकित्सकों की कमी की वजह से दिक्कत है. इसलिए सरकार 2382 विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती करने जा रही है, इसके लिए विज्ञापन निकाला गया है. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सक सरकारी सेवाओं में आने से कतराते हैं. इसलिए हमने इसमें उनका वेतन 5 लाख तक करने का फैसला किया है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 मार्च है. विशेषज्ञ चिकित्सक मिलते ही हम सभी ट्रामा सेंटर में व्यवस्थित ढंग से इलाज की व्यवस्था करेंगे. इसके साथ ही सभी मेडिकल कॉलेजों में उच्च कोटि की व्यवस्था मिले, इसके लिए भी सरकार काम कर रही है.
विधानसभा की कार्यवाही शुरू, विपक्ष की सरकार को घेरने की तैयारी
उत्तर प्रदेश विधानमंडल बजट सत्र में सोमवार की कार्यवाही शुरू हो गई है. विपक्ष की सरकार को घेरने की तैयारी है. शनिवार को नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच जमकर बहस हुई थी. नेता प्रतिपक्ष ने प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया तो नेता सदन ने सपा पर ही आरोपों की झड़ी लगा दी. विपक्ष सदन के बाहर भी सत्ता पक्ष पर आरोप लगा रहा है, उसके तेवर बरकरार हैं. ऐसे में सदन में सोमवार को भी हंगामा होने के आसार हैं.
राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम योगी आदित्यनाथ व सदन ने दिया धन्यवाद, बजट चर्चा शुरू
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना जवाब समाप्त कर दिया. इसके बाद स्पीकर सतीश महाना ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के राज्यपाल के अभिभाषण में संशोधन के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. स्पीकर ने सदन में बजट पर चर्चा शुरू दी.
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और नेता सदन योगी आदित्यनाथ के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई. उमेश पाल हत्याकांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माफिया अतीक अहमद सपा पोषित है. इस माफिया को वह मिट्टी में मिला देंगे.
इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य, कृषि, निवेश, युवा कल्याण, महिला कल्याण, किसानों, शिक्षा, उच्च शिक्षा को बारे में एक के बाद एक जवाब दिया. इस दौरान बीच-बीच में विपक्ष की टीका-टिप्पणी जारी रही.
हर परिवार को मिलेगा फैमिली आईडी कार्ड: सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार फैमिली आईडी कार्ड हर परिवार को देने जा रही है. उस परिवार को सरकार की कौन सी योजना मिली, कौन नहीं मिली उसमें दर्ज होगा. सभी वंचित, गरीब, पिछड़ों को यह कार्ड मिलेगा और उसे 100 फीसदी योजनाएं मिलेंगी.
जब तक खेत में गन्ना होगा, चीनी मिल चलेंगी, सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गन्ना किसानों की सुविधा के लिये कई मुंडरेवा बंद चीनी मिल को चलाया गया. नई चीनी मिलें खाेली गयी हैं. जब तक खेत में गन्ना होगा, चीनी मिलें चलेंगी.
27 जिलों में होगी गौ आधारित खेती, सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि विष मुक्त खेती देश व प्रदेश के लिये चैलेंज है. खेती में पेस्टीसाइड्स के इस्तेमाल से पीढ़ी दर पीढ़ी कैंसर फैल रहा है. इससे निजात पाने का एकमात्र गौ आधारित खेती ही तरीका है. इससे गाय भी बचेगी, आस्था का सम्मन होगा और विष मुक्त खेती के माध्यम से अन्नदाता किसान को उपज का ज्यादा दाम मिलेगा. इस योजना के लिये गंगा के किनारे 27 जिलों में बुंदेलखंड में गौ आधारित खेती शुरू करेंगे. किसानों को सब्सिडी देंगे. इसके लिये 1714 कलस्टर बनाए गये हैं. सरकार इन कलस्टर को प्रोत्साहित कर रही है.
यूपी में निवेशक आने के लिये तैयार बैठा है: सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर और लैंड बैंक दे रहा है. यूपी ने सिंगल विंडो सिस्टम दिया, एमओयू के लिये निवेश सारथी प्लेटफार्म दिया है. हर व्यक्ति यूपी में निवेश करना चाहता है. यूपी आदरणीय प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप आगे बढ़ रहा है.
यूपी एयर कनेक्टिविटी से जुड़ रहा, सदन में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी में 21 एयरपोर्ट होंगे. 9 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं. पहले सिर्फ वाराणसी व लखनऊ एयरपोर्ट था. डबल इंजन की सरकार का लाभ मिल रहा है.
श्रीरामचरित्रमानस पर बयान से सीएम योगी खफा, कहा, जिसकी मर्जी हिंदुओं का अपमान करे
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संत तुलसीदास और श्रीरामचरित्रमानस को कुछ लोगों ने फाड़ने का प्रयास किया. यह कृत्य यदि किसी और मजहब के साथ होता तो क्या स्थिति होती? जिसकी मर्जी आए हिंदुओं का अपमान कर ले. आप पूरे समाज को अपमानित करते हैं. उन्होंने कहा कि पौने दो सौ वर्ष पहले जो गिरमिटया मजदूर बनकर गये थे, उनके समारोह में गया था. वहां पता चला कि सैकड़ों साल पहले गये गिरमिटिया मजदूरों के वंशजों के पास श्रीरामचरित्रमानस का गुटका था. वह उसे पढ़ना नहीं जानते लेकिन उसे सीख रहे थे.
हमारी वजह से काकाश्री को मिला सम्मान, सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर किया कटाक्ष
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कम से कम हमारी वजह से काकाश्री को सम्मान देना शुरू कर दिया. जब-जब मैं काकाश्री को देखता हूं तो महाभारत का ध्यान आ जाता है. आप जैसा अनुभवी हर समय छला जाता है. आप जैसे अनुभवी व्यक्ति का समाजवादी पार्टी को लाभ नहीं मिलता है.
उमेश पाल हत्याकांड: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- सपा ने बनाया विधायक-सांसद
उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के 6वें दिन शनिवार को प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर जमकर हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले को उठाते हुए सरकार से जवाब मांगा. इस पर नेता सदन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को दु:खद बताते हुए कहा कि सरकार ने इसका संज्ञान लिया है और मैं सदन को इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सरकार अब तक कार्रवाई करती रही है. इस मामले में भी इसके परिणाम सामने आएंगे. इसमें कोई संशय नहीं होना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जो अपराधी हैं, माफिया हैं, आखिर यह किसके द्वारा पाले गए हैं. उन्होंने अतीक अहमद का नाम लिए बगैर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या जिस माफिया का इसमें नाम आया है, यह सच नहीं है कि उसे समाजवादी पार्टी ने सांसद बनाया. क्या वह अपराधी नहीं है? उन्होंने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप सारे अपराधियों को पालेंगे, उनका माल्यार्पण करेंगे, उन्हें शरण देंगे, फिर दूसरी तरफ दोषारोपण भी करेंगे.
इस दौरा नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने बीच में उठते हुए नेता सदन पर आरोप लगाया कि बसपा से दोस्ती होने के कारण वह उनका नाम नहीं ले रहे हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या यह सच नहीं है कि जिस अतीक अहमद के खिलाफ पीड़ित परिवार के लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया, वह सपा द्वारा पोषित माफिया है और उसकी कमर तोड़ने का काम हमारी सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि मैं आज सदन में कह रहा हूं इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे.
बजट सत्र का आज 6वां दिन, उमेश पाल हत्याकांड पर सरकार को घेरने की तैयारी
उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का शनिवार को 6वां दिन है. विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश याजव मौजूद रहेंगे. सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार को संबोधन होगा. विपक्ष की प्रयागराज में शुक्रवार को हुए उमेश पाल हत्याकांड सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी है. इस वजह से शनिवार को भी सदन हंगामेदार रहने की संभावना है. इससे पहले शुक्रवार को सदन की कार्यवाही 12 बजकर 17 मिनट तक चली, जिसमें लगभग 100 सदस्यों ने राज्यपाल के अभिभाषण एवं अपने क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को उठाया. देर रात चर्चा के दौरान 18 वीं विधानसभा में ऐसा पहली बार हुआ है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने उठाया सदन में मानदेय का मामला
लखनऊ. शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने को लेकर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने विधान परिषद से वॉक आउट किया है. सपा के नेता एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने की मांग की. सत्ता पक्ष ने इस पर विपक्ष को घेरा. सदन की कार्यवाही बाधित करने का आरोप लगाया. सरकार पर दबाव बनाने के लिये स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में सपा सदस्य विधान परिषद से वॉक आउट कर बाहर आ गये.
विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही शुरू
उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही शुरू हो गयी है. विधान परिषद में डिप्टी सीएम केशव मौर्य और भूपेंद्र चौधरी मौजूद है. कल सीएम योगी आदित्यनाथ 11 बजे सदन को संबोधित करेंगे.
जातीय जनगणना की मांग को लेकर हंगामा होने की संभावना
उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र शुरू हो गया है. आज भी जातिवार जनगणना की मांग को लेकर हंगामा होने की संभावना है. इधर, यूपी विधानसभा की कार्यवाही में जाने से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों के साथ बैठक की है.
घरेलू नल कनेक्शन देने में यूपी देश में चौथे स्थान पर
उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, केंद्र सरकार के 'जल जीवन मिशन-हर घर जल' पहल के तहत क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) प्रदान करने के मामले में राज्य देश में चौथे स्थान पर है.
सपा नेता अखिलेश यादव बोले- बीजेपी सिर्फ झूठे आंकड़े दे रही
लखनऊ में नेता विपक्ष अखिलेश यादव का बयान. बीजेपी सरकार ने 6 साल बर्बाद किए है. अखिलेश ने आगे कहा बीजेपी सरकार सिर्फ झूठे आंकड़े दे रही है.
अखिलेश यादव ने सत्ता पक्ष को कहा कार्टून
अखिलेश यादव ने सदन में यूपी में काबा की गायिका नेहा सिंह राठौर को पुलिस नोटिस भेजे जाने पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मुझ पर भी गाने बने, आलोचना हुई पर हमने किसी के लिए भी पुलिस से नोटिस नहीं भेजवाई. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं शायद पहला मुख्यमंत्री हूं जिसने अपने ऊपर बने कार्टून की पुस्तिका का लोकार्पण किया. उन्होंने भाजपा विधायकों की तरफ तंज कसते हुए कहा कि आप लोगों पर कभी कार्टून नहीं बन सकता है क्योंकि आप सब खुद ही कार्टून हो.
विधानसभा में बोले अखिलेश यादव- बजट देखकर मुझे बहुत दुख हुआ
विधानसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले, जो अधिकारी लूट कर रहे उनपर कार्रवाई क्यों नहीं. ऐसे अधिकारियों पर बुलडोजर क्यों नहीं चला. प्रधानमंत्री ने कहा था कि सड़कों पर जानवर नहीं दिखेंगे. लेकिन काम इसके उलट हो रहा है. लगता है लखनऊ-दिल्ली वालों में तालमेल नहीं है.बजट देखकर मुझे बहुत दुख हुआ. नेता सदन अपने गोरखपुर में नाला नहीं बना पाए.गोरखपुर में एक स्टेडियम तक नहीं बना पाए. वाराणसी पर भी अखिलेश यादव का तंज. क्यूटो' में ही स्टेडियम ही बना देते. आज नहीं तो कल समाजवादी अधूरे काम पूरे करेंगे. हम सभी जातीय जनगणना चाहते हैं जाति जनगणना के बिना आपका नारा अधूरा है. बजट सत्र का चौथा दिन अखिलेश यादव के बयान पर वित्त मंत्री ने उठाए सवाल. जनता ने हमें चुना है. सरकार धोखा दे सकती है. सच नहीं बता सकती है. प्रदेश में हर चीज महंगी है.
भाजपा विधायक रमेश मिश्र बोले- अभिभाषण पर सपा सदस्यों ने की शर्मनाक हरकत
विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर भाजपा विधायक रमेश मिश्र ने कहा कि आज तक हमने समाजवादी पार्टी को राज्यपाल के अभिभाषण को ठीक से सुनते हुए नहीं देखा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने अभिभाषण पर सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया. लेकिन सपा सदस्यों ने हंगामे के काण उसे नहीं सुना. पार्टी के लोग सियारों की तरह आवाज निकालते रहे. यह शर्मनाक हरकत है. उन्होंने सपा सदस्यों को चेताया कि अगली बार जब भी राज्यपाल का अभिभाषण हो, तो ध्यान से सुनो, नहीं तो आपके क्षेत्र की जनता इसका जवाब देगी. उन्होंने कहा कि 2024 आने वाला है, इसमें आपके साथ विदेशी ताकतें भी दे रही हैं और इस बार विदेशी ताकत मिलकर विपक्ष चुनाव लड़ ले, समझ में आ जाएगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या हैं? वह विश्व के सबसे बड़े नेता हैं.
जाति जनगणना की मांग को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान भी विपक्ष की नारेबाजी जारी है. शिवपाल यादव के नेतृत्व में विपक्ष के सदस्यों ने वेल में आकर हंगामा किया और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के समझाने के बाद भी नहीं माने. सदन की कार्यवाही 15 मिनट स्थगित करने के बाद जब दोबारा शुरू हुई तो विपक्षी सदस्यों ने एक बार फिर हंगामा किया और जाति जनगणना की मांग की. सदन में हंगामा जारी है. विधानसभा में नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का गुरुवार को संबोधन होना है.
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बोले- अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा विपक्ष
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान भी विपक्ष ने नारेबाजी की और सरकार के दावों को लेकर सवाल खड़े किए. विपक्ष की नारेबाजी से अध्यक्ष सतीश महाना भी नाखुश नजर आए. उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में सभी ने सदन के सुव्यवस्थित संचालन पर सहमति जताई थी. लेकिन, ऐसा नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार की आलोचना कर सकता है, अपने सुझाव दे सकता है. लेकिन, वह अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है. इस तरह से विधानसभा ज्यादा दिन तक नहीं चल सकती. उन्होंने कहा कि सरकार हर बातों पर चर्चा करने के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष इससे भाग रहा है. अध्यक्ष ने विपक्ष के सदस्यों से अपनी सीट पर जाने को कहा. लेकिन, सदस्य नारेबाजी करते रहे और सरकार पर तानाशाही नहीं चलने देने का आरोप लगाया. इस पर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया.
विधानसभा में बजट पर चर्चा शुरू
उत्तर प्रदेश विधानमंडल बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. गुरुवार को सत्र का चौथा दिन है. इससे पहले बुधवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया. इसके बाद आज सदन में बजट पर चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच बड़ी बहस देखने को मिल सकती है. भाजपा और समाजवादी दोनों एक दूसरे पर कटाक्ष के लिए तैयार हैं. सरकार ने बुधवार को 6.90 लाख करोड़ का बजट पेश किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते वर्ष जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया गया फिर भी राजस्व की वृद्धि हुई है. वहीं समाजवादी पार्टी ने सरकार के दावों पर सवाल उठाए हैं.