19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Budget 2024: यूपी का बजट सत्र शनिवार 11 बजे तक के लिए स्थगित, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हुई नारेबाजी

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण की शुरुआत विधानमंडल के सभी सदस्यों और प्रदेश वासियों के लिए सुख, शांति, समृद्धि और सम्पन्नता की कामना से की.

लखनऊ: यूपी विधानसभा का बजट सत्र 3 फरवरी शनिवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. विपक्ष के भारी हंगामे के बीच राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पढ़ा. इस दौरान उन्होंने रुक-रुक विपक्ष पर टिप्पणियां भी की. 5 फरवरी को सदन में बजट पेश किया जाएगा.

इससे पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू हुआ. राज्यपाल ने अपने अभिभाषण की शुरुआत में विधानमंडल के सभी सदस्यों और प्रदेश वासियों के लिए सुख, शांति, समृद्धि और सम्पन्नता की कामना की. उन्होंने राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के संबंध में कहा कि भारत के इतिहास में वर्ष 2024 अविस्मरणीय स्मृति के रूप में दर्ज हो गया है. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के रूप में राष्ट्र मंदिर की स्थापना भारत के सांस्कृतिक गौरव की पुनर्प्रतिष्ठा है.

राज्यपाल के अभिभाषण में यूपी के विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की गई. उन्होंने कहा कि अयोध्या में 31,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं चल रही हैं. उन्होंने गन्ना मूल्यों में की गई वृद्धि पर चर्चा की. फरवरी 2023 में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को उन्होंने सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया. राज्यपाल ने कहा कि देश-विदेश के निवेशकों द्वारा 40 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. लगभग 1 करोड़ 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

Also Read: व्यास तहखाने में होती रहेगी पूजा, इलाहाबाद HC से इंतेजामिया मस्जिद कमेटी को नहीं मिली राहत

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राम मंदिर के अलावा प्रयागराज में माघ मेला, महाकुंभ और नैमिषारण्य पर चर्चा की. उन्होंने कहा प्रयागराज महाकुंभ-2025 वैश्विक स्तर पर नवीन कीर्तिमान गढ़ने वाला होगा. उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, आईजीआरएस एवं अन्य प्लेटफॉर्म्स द्वारा जनसमस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण किये जाने की बात कही. बताया कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प को और प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए मुख्यमंत्री कमांड सेंटर और सीएम डैशबोर्ड की स्थापना की गई है.

अभिभाषण के मुख्य अंश

  • सुशासन के संकल्प के साथ उनकी सरकार ने प्रदेश में शांति और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी है

  • एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार महिला संबंधी अपराधों में संलिप्त अपराधियों को सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश, देश में नंबर एक राज्य है

  • प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर का आकार देने के लिए प्रदेश सरकार ने वित्तीय अवस्थापना तथा सामाजिक अवस्थापना सहित अर्थव्यवस्था के प्रत्येक पहलू के संबंध में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं

  • सुदृढ़ कानून-व्यवस्था, ईज ऑफ डुइंग बिजनेस, निवेश अनुकूल नीतियों तथा सुशासन के परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश आज देश में निवेश के ड्रीम डेस्टिनेशन के तौर पर उभरा है

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा को हर जरूरतमन्द और वंचित तक शासन की योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त कराने में उपयोगी

Also Read: UP Budget 2024 Live : अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, कहा-यूपी में ईज ऑफ डूइंग क्राइम है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें