UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को हुए मतदान की गिनती आज की जा रही है. मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीटों पर मतगणना जारी है. इसी बीच सपा के गढ़ में बड़ा उलटफेर की बात सामने आ रही है. मिले ताजा रुझानों के बीच आनन-फानन में सपा नेता शिवपाल यादव और सांसद डिंपल यादव सैफई के लिए रवाना हो गए है. कहा जा रहा है कि सपा के गढ़ में बड़ा उलटफेर होने की आशंका पर ये दोनों सपा नेता सैफई जा रहे है. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी उम्मीदवरों को सचेत और सजग रहने को कहा है. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर कहीं भी कुछ भी गड़बड़ी होती है तो तुरंत जानकारी दें.
जानें यूपी के सभी नौ सीटों पर कौन आगे
यूपी में ताजा रुझानों के अनुसार खैर विधानसभा में बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर आगे चल रहे है. वहीं कटेहरी में सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा आगे है. गाजियाबाद सदर से बीजेपी के संजीव शर्मा आगे है. फूलपुर में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल आगे है. सीसामऊ विधानसभा से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी निर्णायक वोटों से आगे है. मीरापुर विधानसभा सीट रालोद प्रत्याशी मिथिलेश पाल आगे चल रहे हैं. मुरादाबाद की कुंदरकी में बीजेपी प्रत्याशी आगे हैं. करहल में सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव 18 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे है. वहीं मझवां विधानसभा सीट पर 12वें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद भी बीजेपी की बड़ी बढ़त लागातार जारी है.
यूपी के 9 सीटों पर मतगणना जारी
यूपी के 9 सीटों में से 6 सीटों पर भाजपा तो 3 सीटों पर सपा आगे हैं. जिसमें फूलपुर, गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर में भाजपा आगे, मीरापुर सीट पर BJP-RLD प्रत्याशी आगे है. वहीं मिर्जापुर की मझवां सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रही है. इधर, करहल, सीसामऊ और कटेहरी विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी आगे चल रहे है. बता दें कि उत्तर प्रदेश की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें करहल, गाजियाबाद, फूलपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, कटेहरी, खैर, मझवां और मीरापुर शामिल हैं. इन नौ सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ. आज वोटों की गिनती की जा रही है. यूपी की सभी सीटों पर फैसला आज कुछ ही देर में हो जाएगा.