UP By-Election Exit Poll: यूपी उपचुनाव की 9 सीटों पर कौन मारेगा बाजी? एग्जिट पोल ने चौंकाया
UP By-election Exit Poll: उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीटों पर वोटिंग होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.
UP By-Election Exit Poll: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मतदान पूरे हो चुके हैं. अब 23 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे. उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद अब एक्जिट पोल आ गए हैं. एग्जिट पोल में बीजेपी को 9 में से 6 सीटें मिल रही हैं. वहीं सपा 3 सीट पर जीत रही है. JVC के एग्जिट पोल के अनुसार भी बीजेपी को 6 सीटें और सपा को 3 सीटें मिलेगी. अन्य दल को एक भी सीटें नहीं मिल रही है.
एग्जिट पोल ने सभी को चौंकाया
एग्जिट पोल के अनुसार सीसामऊ में सपा की जीत हो रही है. गाजियाबाद में बीजेपी को जीत मिल रही है. वहीं मझवां विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी की जीत होने का अनुमान हैं. यहां सपा और बसपा की हार एग्जिट पोल में दिखाई गई है. वहीं कुंदरकी विधानसभा सीट पर सपा के हाजी रिजवान की जीत का अनुमान हैं. इसके अलावा करहल सीट पर समाजवादी पार्टी को ही जीत मिल रही है. एग्जिट पोल की मानें तो सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव की जीत पक्की मानी जा रही है. वहीं फूलपुर, खैर, मीरापुर, कटेहरी विधानसभा सीट बीजेपी जीत रही है.
एग्जिट पोल में बीजेपी की बढ़त
टाइम्स नाउ नवभारत के एग्जिट पोल में बताया गया है कि यूपी की नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को 6 सीटें मिल सकती हैं, तो वहीं सपा तीन सीटों पर आगे दिख रही है. गाजियाबाद में बीजेपी, फूलपुर में बीजेपी, खैर में बीजेपी, मीरापुर में आरएलडी, कटेहरी से बीजेपी जीत सकती है. वहीं करहल, सिसामऊ, मझवा में सपा को जीत मिल सकती है. अन्य को यहां भी कोई सीट नहीं मिल रही है.
Also Read: Accident: कटिहार में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से जदयू नेता की मौत, परिजन का रो-रोकर बुरा हाल
ये है यूपी विधानसभा में वर्तमान स्थिति
यूपी विधानसभा में भाजपा के सबसे अधिक 251 विधायक हैं. मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के 105, अपना दल के 13 रालोद के आठ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह, निषाद पार्टी के पांच, कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पास दो-दो और बसपा का एक विधायक है. फिलहाल 10 सीट खाली हैं, जिनमें से नौ पर आज मतदान हो गए हैं. अब 23 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे.