13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

UP By Election 2024 Live: यूपी के सात सीटों पर BJP की जीत, जश्न मनाने पार्टी दफ्तर पहुंचे सीएम योगी

UP By Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश की सभी 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में मिले वोटों की गिनती पूरी कर ली गयी है. बीजेपी ने सात सीटों पर जीत दर्ज की है.

लाइव अपडेट

लखनऊ में दोपहर साढ़े तीन बजे BJP दफ्तर पहुंचेंगे सीएम योगी

लखनऊ दफ्तर में उपचुनाव के नतीजों पर बीजेपी जश्न मनाएंगी. इस जश्न में शामिल होने के लिए दोपहर साढ़े तीन बजे सीएम योगी आदित्यनाथ दफ्तर पहुंचेंगे. सीएम के साथ यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक इस विजयोत्सव में शामिल होंगे.

गाजियाबाद शहर सीट पर भाजपा की जीत

भाजपा ने गाजियाबाद शहर सीट पर उपचुनाव जीत ली है. भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने कुल 69307 से सपा प्रत्याशी को हराया है.

कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत

मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जीत दर्ज किया है. बीजेपी के ठाकुर रामवीर सिंह 91 हजार वोटों के अंतर से अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी से चुनाव जीते हैं. ये इलाका 65% मुसलमान वोटर्स का है. यहां मुसलमानों के वोट भी बीजेपी को गए हैं.

करहल से सपा प्रत्याशी आगे

मैनपुरी के करहल में 24वें राउंड वोटों की गिनती पूरी कर ली गयी है. करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव 20568 मतों से आगे है.

गाजियाबाद, कटेहरी और खैर विधानसभा में BJP आगे

गाजियाबाद में 23वें राउंड में BJP प्रत्याशी 63563 वोटों से आगे हो गए है. अंबेडकरनगर की कटेहरी में बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद 5526 वोट से आगे है. अलीगढ़ के खैर में BJP प्रत्याशी की निर्णायक बढ़त है. BJP प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर 28,929 वोटों से आगे हैं.

गाजियाबाद सदर सीट पर BJP की जीत तय

गाजियाबाद सदर सीट पर 17 राउंड के बाद बीजेपी प्रत्‍याशी संजीव शर्मा को 63848 वोट मिले हैं. सपा उम्‍मीदवार सिंहराज जाटव को 21283 मिले हैं. इस सीट पर BJP की जीत तय है.

फूलपुर में भिड़े भाजपा-सपा कार्यकर्ता

फूलपुर उपचुनाव में काउंटिंग के दौरान बीजेपी और सपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए है. जिसके कारण यहां पर मतगणना का काम फिलहाल रोक दिया गया है.

मझवां विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी आगे

मिर्जापुर के मझवां विधानसभा सीट पर 17वें राउंड में BJP प्रत्याशी 1568 वोट से आगे है. बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्या को 42256 वोट मिले है. वहीं सपा प्रत्याशी डॉ ज्योति बिंद को 40697 वोट प्राप्त हुए है. बसपा प्रत्याशी दीपू तिवारी को 17841 वोट मिले है.

जानें क्या बोले BJP प्रत्याशी सुरेश अवस्थी

कानपुर की सीसामऊ सीट से BJP प्रत्याशी सुरेश अवस्थी चुनाव हारने के बाद कहा कि कहीं ना कहीं हिंदू वोटों के बंटवारे से नुकसान हुआ है. अगर हिंदू वोटों का बंटवार नहीं हुआ होता तो, मुझे हार का सामना नहीं करना पड़ता.

यूपी के सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी जीतीं

यूपी के सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी जीत गयी है. नसीम सोलंकी ने BJP के सुरेश अवस्थी को हराया है. नसीम सोलंकी 8629 वोटों से जीत दर्ज की है.

मिर्जापुर के मझवां में बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य आगे

मिर्जापुर के मझवां विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य आगे चल रही है. बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य को 23945 वोट मिले है. वहीं सपा की डॉ ज्योति बिंद को 18694 वोट प्राप्त हुए है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य 5251 मतों से आगे चल रही है.

खैर और फूलपुर विधानसभा से बीजेपी और सीसामऊ से सपा आगे

अलीगढ़ की खैर विधानभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर 12958 वोटों से आगे चल रहे है. वहीं कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर सपा की नसीम सोलंकी 20049 वोट से आगे है. प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी की बढ़त बरकरार है. फूलपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल अब 2185 वोटो से आगे हैं.

यूपी की इन तीन सीटों पर सपा आगे

यूपी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी तीन सीटों पर आगे चल रही है. जिसमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ और अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट शामिल है.

फूलपुर में 10वें राउंड की गिनती खत्म

फूलपुर विधानसभा सीट पर 10वें राउंड की गिनती खत्म हो गयी है. इस सीट पर बीजेपी के दीपक पटेल 1377 वोट से आगे चल रहे है. वहीं दीपक पटेल को 24736 वोट मिले है. सपा के मुज्तबा सिद्दीकी को 23359 वोट प्राप्त हुए है.

डिंपल यादव और शिवपाल यादव सैफई हुए रवाना

मतगणना के बीच शिवपाल यादव और डिंपल यादव सैफई के लिए रवाना हो गए है. यूपी उप चुनाव के रुझानों के बीच डिंपल यादव और शिवपाल यादव सैफई जा रहे है.

करहल और कटेहरी सीट पर सपा आगे

मैनपुरी के करहल में 10वें राउंड की गिनती खत्म हो गयी है. इस सीट पर तेज प्रताप यादव 16440 वोट से आगे है. वहीं कटेहरी में 6वें राउंड की गिनती खत्म हो गयी है. इस सीट पर सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा 2910 वोट से आगे चल रहे है.

कटेहरी सीट पर सपा प्रत्याशी आगे

कटेहरी सीट पर सपा प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी को पीछे छोड़ दिया है. कटेहरी सीट पर अभी तक बीजेपी के धर्मराज निषाद आगे चल रहे थे. अब इस सीट पर सपा की शोभावती आगे हो गई है. इन्होंने 1500 से ज्यादा वोटों से आगे है.

कटेहरी सीट पर सपा प्रत्याशी आगे

कटेहरी सीट पर सपा प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी को पीछे छोड़ दिया है. कटेहरी सीट पर अभी तक बीजेपी के धर्मराज निषाद आगे चल रहे थे. अब इस सीट पर सपा की शोभावती आगे हो गई है. इन्होंने 1500 से ज्यादा वोटों से आगे है.

करहल में 9वें राउंड की गिनती में तेज प्रताप यादव आगे

मैनपुरी के करहल में 9वें राउंड की गिनती खत्म हो गयी है. यहां से तेज प्रताप यादव 14229 वोट से आगे चल रहे है.

यूपी के नौ विधानसभा सीटों पर बड़ा उलटफेर

यूपी के नौ विधानसभा सीटों पर बड़ा उलटफेर होता हुआ दिखाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश की 7 सीटों पर एनडीए गठबंधन आगे चल रहा है. फिलहाल दो सीटों पर सपा आगे चल रही है. वहीं करहल से समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. सीसामऊ विधानसभा सीट पर 9वें राउंड में सपा प्रत्याशी को निर्णायक बढ़त मिली है. यहां पर नसीम सोलंकी 30694 वोट से आगे है.

कटेहरी में बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद आगे

यूपी के कटेहरी में चौथे राउंड में धर्मराज निषाद को 10932 वोट मिले है. वहीं सपा की शोभावती वर्मा को 11523 वोट प्रप्त हुए है. चौथे राउंड में धर्मराज निषाद 591 वोट से आगे चल रहे है. गाजियाबाद में 6वें राउंड में BJP प्रत्याशी आगे है. बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा को कुछ 19663 वोट मिले है.

सीसामऊ में तीसरे राउंड की गिनती खत्म

यूपी के सीसामऊ में तीसरे राउंड की गिनती खत्म हो गयी है. तीसरे राउंड में सपा की नसीम सोलंकी को 9726 वोट मिले है. वहीं भाजपा के सुरेश अवस्थी को 9765 वोट प्राप्त हुए है. तीसरे राउंड में बीजेपी के सुरेश अवस्थी 39 वोट से आगे है.

कटेहरी में बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद आगे

अंबेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा सीट पर दूसरे राउंड की गिनती पूरी कर ली गयी है. दूसरे राउंड में धर्मराज निषाद को 6496 वोट मिले है. वहीं सपा की शोभावती वर्मा को 5342 वोट प्राप्त हुए है. दूसरे राउंड में धर्मराज निषाद 1154 वोट से आगे चल रहे है.

गाजियाबाद विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे

गाजियाबाद में दूसरे राउंड की गिनती खत्म हो गयी है. भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा 9481 वोट से आगे चल रहे है.

करहल में सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव आगे

करहल में सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव पहले राउंड में 4579 वोटों से आगे चल रहे हैं.

मुरादाबाद के कुंदरकी में BJP प्रत्याशी आगे

मुरादाबाद के कुंदरकी में तीसरे राउंड की गिनती में BJP प्रत्याशी आगे है. BJP के रामवीर सिंह ठाकुर सपा के हाजी रिजवान को पीछे करते हुए आगे निकल गए हैं.

मुरादाबाद के कुंदरकी में BJP प्रत्याशी आगे

मुरादाबाद के कुंदरकी में तीसरे राउंड की गिनती में BJP प्रत्याशी आगे है. BJP के रामवीर सिंह ठाकुर सपा के हाजी रिजवान को पीछे करते हुए आगे निकल गए हैं.

प्रयागराज के फूलपुर में बहुत बड़ा उलटफेर

प्रयागराज के फूलपुर में बीजेपी के दीपक पटेल पीछे करते हुए सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी आगे निकल गए है. पहले राउंड में सपा के मुज्तबा सिद्दीकी को 2489 मत मिले है. वहीं बीजेपी के दीपक पटेल को 2137 मत प्राप्त हुए है. सपा के मुज्तबा सिद्दीकी 352 वोटों से आगे हैं.

यूपी के खैर विधानसभा सीट पर पहले राउंड की गिनती खत्म

यूपी के खैर विधानसभा सीट पर पहले राउंड की गिनती खत्म हो गयी है. पहले राउंड में बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर को 3443 वोट मिले है. पहले राउंड में सपा की चारू केन को 1738 वोट प्राप्त हुए है. पहले राउंड की गिनती में BJP प्रत्याशी 1705 वोट से आगे है.

यूपी के मझवां सीट पर पहले राउंड की गिनती खत्म

यूपी के मझवां सीट पर पहले राउंड की गिनती खत्म हो गयी है. पहले राउंड में बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य को 3035 वोट मिले है. वहीं पहले राउंड में सपा की डॉ ज्योति बिन्द को 1578 वोट मिले है. पहले राउंड की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी 1457 वोट से आगे है.

यूपी के सीसामऊ में पहले राउंड की गिनती खत्म

यूपी के सीसामऊ में पहले राउंड की गिनती खत्म हो गयी है. पहले राउंड में सपा की नसीम सोलंकी 4684 वोट आगे है. वहीं पहले राउंड में भाजपा के सुरेश अवस्थी को 2333 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी 2351 वोटों से आगे हैं.

कटेहरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद आगे

कटेहरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद आगे चल रहे है. वहीं कुंदरकी से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान आगे है. खैर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर आगे है.

यूपी के इन सीटों पर बीजेपी आगे

यूपी की सभी 9 सीटों के रुझान सामने आ गए है. 6 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. वहीं 3 सीटों पर सपा प्रत्याशी आगे है. करहल, सीसामऊ, कुंदरकी में सपा प्रत्याशी आगे चल रहे है. मीरापुर सीट पर BJP-RLD प्रत्याशी आगे है. कटेहरी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी आगे है.

यूपी के सभी नौ विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू

यूपी उपचुनाव में 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. साढ़े आठ बजे से ईवीएम मशीनों से वोटों की गिनती होगी. वहीं सीसामऊ, मीरापुर, कुंदरकी, मझवां, कटेहरी, करहल, गाजियाबाद, खैर, फूलपुर में काउंटिंग शुरू है. मतगणना केंद्र पर कंट्रोल रूम से CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है.

गाजियाबाद में बीजेपी तो करहल में सपा आगे

यूपी के दो विधानसभा से पहला रुझान सामने आ गया है. गाजियाबाद में BJP प्रत्याशी संजीव शर्मा आगे चल रहे है. वहीं करहल में सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव आगे चल रहे है.

यूपी के चार सीटों पर जबरदस्त सियासत

यूपी के चार सीटों पर जबरदस्त सियासत चल रही है. समाजवादी पार्टी ने मीरापुर-कुंदरकी और सीसामऊ सीट पर धांधली का आरोप लगाते हैं चुनाव रद्द करने की मांग की. वहीं BJP ने आरोप लगाया है कि करहल विधानसभा क्षेत्र में सपा को वोट नहीं देने पर एक दलित लड़की की हत्या कर दी गयी है.

यूपी उपचुनाव रिजल्ट से पहले 3 सीटों पर विवाद?

यूपी उपचुनाव रिजल्ट से पहले ही 3 सीटों पर जबरदस्त सियासत चल रही है. समाजवादी पार्टी ने मीरापुर-कुंदरकी और सीसामऊ सीट पर धांधली का आरोप लगाते हैं चुनाव रद्द कराने की मांग की है. यूपी में उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग को 314 शिकायतें मिली हैं.

सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना

UP में 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और कुंदरकी, करहल, फूलपुर व मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी. मतगणना को लेकर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं.

आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गितनी

यूपी में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव मतदान के बाद काउंटिंग आज 23 नवंबर दिन शनिवार को की जा रही है. सुबह 8 बजे से मतगण्ना शुरू है.

मतगणना को लेकर सुरक्षा के पूरे इंतजाम

मतगणना केंद्र पर स्ट्रॉन्ग रूम व ईवीएम की निगरानी के लिए तीन एसीएम की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगे हैं. बैरिकेडिंग के भीतर पैरामिलिट्री फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है. यदि प्रत्याशी के प्रतिनिधि निरीक्षण के लिए पहुंचते हैं तो वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू कर दी जाएगी. इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है.

यूपी विधानसभा की वर्तमान स्थित

यूपी विधानसभा में भाजपा के सबसे अधिक 251 विधायक हैं. वहीं विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के 105 विधायक है. अपना दल के 13, रालोद के आठ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह, निषाद पार्टी के पांच, कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पास दो-दो और बसपा के पास एक विधायक हैं. यूपी में फिलहाल 10 सीट खाली हैं, जिनमें से नौ सीटों पर हुए उपचुनाव मतदान की काउंटिंग आज की जा रही है.

आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गितनी

यूपी में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव मतदान के बाद काउंटिंग आज 23 नवंबर दिन शनिवार को की जा रही है. सुबह 8 बजे से मतगण्ना शुरू है.

जानें यूपी के किन सीटों पर कितना प्रतिशत हुआ मतदान

यूपी के नौ सीटों पर उपचुनाव हुआ है. इन सीटों पर कुल 49.3 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला है. यूपी के अलग अलग सीटों पर बात करें तो गाजियाबाद में (33.30 प्रतिशत), कटेहरी में (56.69 प्रतिशत), खैर में (46.43 प्रतिशत), कुंदरकी में (57.32 प्रतिशत), करहल में (53.92 प्रतिशत), मझवां में (50.41 प्रतिशत), मीरापुर में (57.02 प्रतिशत), फूलपुर में (43.43 प्रतिशत), सीसामऊ में (49.03 प्रतिशत) में मतदान हुआ.

मीरापुर विधानसभा में रालोद और सपा में कड़ी टक्कर

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा चर्चा बिजनौर की मीरापुर विधानसभा सीट की हो रही है. क्योंकि इस सीट पर मतदान के दिन से ही अखिलेश यादव समेत सपा के कई नेता धांधली का आरोप लगा रहे हैं. बतादें कि 2022 में इस सीट पर सपा-रालोद गठबंधन ने बीजेपी के प्रत्याशी को हराया था. अबकी बार समीकरण पूरे बदल गए हैं. रालोद सपा की जगह बीजेपी के साथ इस सीट पर चुनाव लड़ी है. सपा ने यहां सांसद कादिर रणा की पुत्री सुम्बुल राना को प्रत्याशी बनाया है. वहीं रालोद के टिकट पर मिथलेश पाल चुनावी मैदान में है.

जानें 2022 का हाल

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की साइकिल चली थी, जबकि फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर में भाजपा का कमल खिला था. वहीं मीरापुर की सीट राष्ट्रीय लोक दल के खाते में थी.

यूपी विधानसभा की वर्तमान स्थित

यूपी विधानसभा में भाजपा के सबसे अधिक 251 विधायक हैं. वहीं विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के 105 विधायक है. अपना दल के 13, रालोद के आठ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह, निषाद पार्टी के पांच, कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पास दो-दो और बसपा के पास एक विधायक हैं. यूपी में फिलहाल 10 सीट खाली हैं, जिनमें से नौ सीटों पर हुए उपचुनाव मतदान की काउंटिंग आज की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें