UP By Election 2024 Live: यूपी उपचुनाव में क्या करहल और मीरापुर सीट बचा पाएगी सपा! जानें कौन मार रहा बाजी?
UP By Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश की सभी 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में मिले वोटों की गिनती कल 23 नवंबर दिन शनिवार को है. सभी नौ विधानसभ सीटों पर मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. ड्यूटी में लगाए गए सभी मतगणना कर्मी शाम 5 बजे सें मतगणना काउंटिंग स्थल पर पहुंच गए हैं.
UP By Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश की सभी 9 सीटों पर कल 23 नवंबर (शनिवार) को वोटों की गिनती होगी. पुलिस-प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि मतगणना से पहले अखिलेश यादव बीजेपी पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगा चुके हैं. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने की अपील भी की है. इधर, मतदान के बाद भीतरघात को लेकर मिले इनपुट ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि बीजेपी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर और स्वतंत्र देव सिंह सभी नौ सीटें जीतने का दावा रहे हैं. वहीं अखिलेश यादव ने उपचुनाव को लेकर कहा कि हम नैतिक रूप से चुनाव जीत चुके हैं. बतादें कि उत्तर प्रदेश में जिन 9 सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुए थे, उनमें से 4 सीटें- करहल, सीसामऊ, कटेहरी और कुंदरकी पर 2022 में सपा ने जीत दर्ज की थी, जबकि 5 पर बीजेपी गठबंधन का कब्जा था. इनमें खैर, गाजियाबाद, फूलपुर सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. जबकि मझवां निषाद पार्टी और मीरापुर रालोद ने जीती थी. अब देखना होगा कि यूपी उपचुनाव में क्या सपा अपना गढ़ बचा पाएगी या बीजेपी सेंध मारेगी. उत्तर प्रदेश उपचुनाव रिजल्ट से जुड़े पल-पल के अपडेट जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गितनी
यूपी में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव मतदान के बाद काउंटिंग कल 23 नवंबर दिन शनिवार को होगी. सुबह 8 बजे से मतगण्ना शुरू हो जाएगा.
जानें यूपी के किन सीटों पर कितना प्रतिशत हुआ मतदान
यूपी के नौ सीटों पर उपचुनाव हुआ है. इन सीटों पर कुल 49.3 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला है. यूपी के अलग अलग सीटों पर बात करें तो गाजियाबाद में (33.30 प्रतिशत), कटेहरी में (56.69 प्रतिशत), खैर में (46.43 प्रतिशत), कुंदरकी में (57.32 प्रतिशत), करहल में (53.92 प्रतिशत), मझवां में (50.41 प्रतिशत), मीरापुर में (57.02 प्रतिशत), फूलपुर में (43.43 प्रतिशत), सीसामऊ में (49.03 प्रतिशत) में मतदान हुआ.
मीरापुर विधानसभा में रालोद और सपा में कड़ी टक्कर
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा चर्चा बिजनौर की मीरापुर विधानसभा सीट की हो रही है. क्योंकि इस सीट पर मतदान के दिन से ही अखिलेश यादव समेत सपा के कई नेता धांधली का आरोप लगा रहे हैं. बतादें कि 2022 में इस सीट पर सपा-रालोद गठबंधन ने बीजेपी के प्रत्याशी को हराया था. अबकी बार समीकरण पूरे बदल गए हैं. रालोद सपा की जगह बीजेपी के साथ इस सीट पर चुनाव लड़ी है. सपा ने यहां सांसद कादिर रणा की पुत्री सुम्बुल राना को प्रत्याशी बनाया है. वहीं रालोद के टिकट पर मिथलेश पाल चुनावी मैदान में है.
जानें 2022 का हाल
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की साइकिल चली थी, जबकि फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर में भाजपा का कमल खिला था. वहीं मीरापुर की सीट राष्ट्रीय लोक दल के खाते में थी.
यूपी विधानसभा की वर्तमान स्थित
यूपी विधानसभा में भाजपा के सबसे अधिक 251 विधायक हैं. वहीं विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के 105 विधायक है. अपना दल के 13, रालोद के आठ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह, निषाद पार्टी के पांच, कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पास दो-दो और बसपा के पास एक विधायक हैं. यूपी में फिलहाल 10 सीट खाली हैं, जिनमें से नौ सीटों पर हुए उपचुनाव मतदान की काउंटिंग कल शनिवार की सुबह से शुरू होगी.