यूपी: रामपुर की स्वार और मीरजापुर की छानबे विधानसभा सीट पर 10 मई को उपचुनाव, 13 को आएंगे नतीजे, जानें समीकरण
निर्वाचन आयोग के मुताबिक रामपुर की स्वार और मीरजापुर की छानबे विधानसभा सीट पर भी 10 मई, 2023 को उपचुनाव सम्पन्न कराया जाएगा. वहीं दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजों की घोषणा 13 मई, 2023 को होगी. दोनों विधानसभा सीटों पर 20 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा.
Lucknow: उत्तर प्रदेश में रामपुर जनपद की स्वार और मीरजापुर की छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा की इन दो रिक्त सीटों के लिए बुधवार को निर्वाचन आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया.
20 अप्रैल से नामांकन होगा शुरू
निर्वाचन आयोग के मुताबिक रामपुर की स्वार और मीरजापुर की छानबे विधानसभा सीट पर भी 10 मई, 2023 को उपचुनाव सम्पन्न कराया जाएगा. वहीं दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजों की घोषणा 13 मई, 2023 को होगी. दोनों विधानसभा सीटों पर 20 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा. नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल और नाम वापसी की तारीख 24 अप्रैल है.
अब्दुल्लाह दूसरी बार जीतकर पहुंचे थे विधानसभा
स्वार विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आज़म की सदस्यता रद्द होने के बाद उपचुनाव हो रहा है. अब्दुल्लाह आजम दोबारा चुनाव जीत कर आए थे. लेकिन, उन्हें सदस्यता गंवानी पड़ी. अब्दुल्लाह आजम ने विधानसभा चुनाव 2022 में अपना दल (एस) के हैदर अली खान ‘हमजा खान’ को हराकर जीत दर्ज की थी. अब्दुल्लाह आजम को 126162 और हमजा खान को 65059 मत मिले थे. अब्दुल्लाह आजम ने 59.19 प्रतिशत और हमजा खान ने 30.52 प्रतिशत मत हासिल किए थे.
Also Read: यूपी निकाय चुनाव के बाद भाजपा के बरेली जिला-महानगर संगठन में होगा बदलाव, प्रदेश स्तर पर हर जाति का रखा ख्याल
राहुल कोल का कैंसर से हुआ था निधन
जबकि छानबे विधानसभा सीट अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन से खाली हुई है. राहुल प्रकाश कोल का मुंबई स्थित एक कैंसर हॉस्पिटल में निधन हो गया था. वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और इलाज करा रहे थे. राहुल प्रकाश कोल छानबे विधानसभा सीट पर लगातार दूसरी बार विजयी हुए और विधायक बने. 2017 विधान सभा चुनाव में वे सबसे कम उम्र के विधायक बने थे.
सपा उम्मीदवार को दी थी शिकस्त
वहीं विधानसभा चुनाव 2022 में उन्होंने सपा उम्मीदवार कीर्ति को हराकर जीत हासिल की थी. राहुल प्रकाश कोल ने 102502 मत हासिल किए थे. उन्हें 47.29 प्रतिशत मत मिले थे, जबकि सपा 29.71 फीसदी मतों के साथ दूसरे स्थान पर थी. अब उपचुनाव में एक बार फिर भाजपा सहयोगी दल और सपा के बीच मुकाबला माना जा रहा है.