UP Cabinet Decision: योगी कैबिनेट में 17 प्रस्ताव मंजूर, यहां स्थापित किए जाएंगे 800 मेगावाट के दो पावर प्लांट

UP Cabinet Decision: यूपी कैबिनेट बैठक में मंगलवार को ऊर्जा सेक्टर को लेकर अहम प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई. इसके अन्तर्गत प्रदेश में बिजली की मांग में काफी वृद्धि के मद्देनजर ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने पर फोकस किया गया है. कैबिनेट ने 800 मेगावाट के दो पावर प्लांट स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

By Sanjay Singh | July 11, 2023 2:34 PM
an image

UP Cabinet Decision: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में 17 अहम प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई. इनमें 800 मेगावाट के दो बिजली प्लांट सहित कई अन्य विभागों से संबंधित प्रस्ताव शामिल हैं.

यूपी कैबिनेट बैठक में ऊर्जा विभाग से संबंधित प्रस्ताव की जानकारी देते हुए विभागीय मंत्री एके शर्मा ने कहा कि बिजली की खपत बढ़ रही है. प्रदेश में इसकी ऐतिहासिक वृद्धि हुई है. ऊर्जा की बढ़ती मांग के मद्देनजर एनटीपीसी ने समझौते में आगे बढ़ने की बात की है.

उन्होंने बताया कि आज कैबिनेट बैठक में 800 मेगावाट के ओबरा में 2 प्लांट लगाए जाने का प्रस्ताव पारित हुआ है. यह अल्ट्रा सुपरस्पेशलिटी मेगा प्लांट होगा. जो एनटीपीसी और यूपी गवर्नमेंट का 50–50 प्रोजेक्ट है. उम्मीद की जा रही है इसका पहला यूनिट 50 महीने में और दूसरा 56 महीने में बन कर तैयार होगा. यह 17985 करोड़ का प्रोजेक्ट है. इसमें सरकार और एनटीपीसी का 50-50 प्रतिशत रहेगा, जिसमें हम 30 प्रतिशत इक्विटी भी देंगे.

Also Read: UP News: शाहजहांपुर में अश्‍लील वीडियो वायरल होने के बाद लिपिक और महिला कर्मचारी निलंबित, जांच के आदेश
इन प्रस्तावों को भी कैबिनेट ने दी मंजूरी

  • रामपुर जनपद में रामपुर, शाहबाद, बाजपुर, मार्ग पर सड़कों की लंबाई और चौड़ाई बढ़ाने के साथ सुंदरीकरण के प्रस्ताव पर मुहर लगी है. यह रामपुर, शाहबाद, स्वार से होते हुए उत्तराखंड के जिम कार्बेट तक जाएगी.

  • मां विंध्यवासिनी जी के कॉरिडोर के रास्ते का चौड़ीकरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है.

  • रानीपुर टाइगर रिजर्व जनपद चित्रकूट में तहसील मानिकपुर में बनने का प्रस्ताव पास हुआ है.

  • इसके अलावा मिशन वात्सल्य योजना को मंजूरी दी गई है.

  • इसके साथ ही बाल संरक्षण योजना का नाम परिवर्तित करके वात्सल्य योजना किया गया है.

  • इसके अलावा कुशीनगर में जिला कारागार की स्थापना के लिए जमीन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. इसके लिए 184 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है. जिले में एक हजार से अधिक बंदियों की क्षमता वाली नई जेल बनाई जाएगी.

  • प्रदेश के हाथरस जनपद में भी कारगर निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.

  • उत्तर प्रदेश के निजी क्षेत्र के टी.एस मिश्रा विश्वविद्यालय लखनऊ की स्थापना के संबंध में प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई है.

  • केंद्र सहायता प्राप्त मेडिकल कॉलेज योजना के संबंध में प्रतापगढ़ स्वशासी मेडिकल कॉलेज के जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण के संबंध में प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है.

मां विन्ध्यवासिनी देवी कॉरिडोर के विस्तारीकरण/सौंदर्यीकरण में आएगी तेजी

मंत्रिपरिषद ने मां विन्ध्यवासिनी देवी कॉरिडोर के विस्तारीकरण/सौंदर्यीकरण परियोजना के अंतर्गत आने वाले पार्सल 1, 2, 2ए, 3, 3ए, 4, 5 में जन सुविधाओं के निर्माण स्थल पर पड़ने वाली अतिरिक्त भूमि पर पूर्वनिर्मित भवनों के ध्वस्तीकरण और मलबा निस्तारण कार्य के लिये कुल 63.05 लाख रुपये व्यय किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. प्रकरण में आवश्यकतानुसार अग्रेत्तर निर्णय लिये जाने के लिये मंत्रिपरिषद ने मुख्यमंत्री को अधिकृत कर दिया है.

ओबरा ‘डी’ तापीय परियोजना के लिये 17985.27 करोड़ रुपये का प्रस्ताव स्वीकृत

मंत्रिपरिषद ने 2X800 मेगा वॉट ओबरा ‘डी’ तापीय परियोजना की स्थापना एनटीपीसी और उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के 50:50 अंशधारिता के संयुक्त उद्यम मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से किये जाने एवं परियोजना लागत 17985.27 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है.

2X800 मेगा वॉट ओबरा ‘डी’ तापीय परियोजना ओबरा सोनभद्र की परियोजना की स्थापना एनटीपीसी और उप्रराविउनिलि के 50:50 अंशधारिता के संयुक्त उद्यम मेजा ऊर्जा निगम प्राइवेट लिमिटेड (एमयूएनपीएल) के माध्यम से किये जाने एवं परियोजना लागत 17985.27 करोड़ रुपये पर अनुमोदन प्रदान किया गया।

Exit mobile version