Loading election data...

UP Cabinet Decision: बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण को मंजूरी, इन्हें मिलेगा 500 रुपए मोटरसाइकिल भत्ता

UP Cabinet Decision: बैठक के निर्णयों के बारे में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि बुंदेलखंड में औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई है. इसके लिए 33 राजस्व गांवों की जमीन खरीदी जाएगी. उन्होंने बताया कि इसका निर्माण 14 हजार एकड़ भूमि पर किया जाएगा.

By Sanjay Singh | September 12, 2023 12:57 PM

UP Cabinet Decision: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को हरी झंडी मिली है. कैबिनेट मीटिंग में प्रदेश के विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 19 में से 15 प्रस्ताव मंजूर किए गए हैं.

बैठक के निर्णयों के बारे में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि बुंदेलखंड में औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई है. इसके लिए 33 राजस्व गांवों की जमीन खरीदी जाएगी. उन्होंने बताया कि इसका निर्माण 14 हजार एकड़ भूमि पर किया जाएगा, जिसमें से आठ हजार एकड़ भूमि ग्राम समाज की है. प्राधिकरण का निर्माण झांसी ग्वालियर मार्ग पर किया जाएगा.

Also Read: गोरखपुर: घर से निकली युवती का शव नदी के​ किनारे झाड़ियों में मिला, हत्या के आरोप में दो युवकों से पूछताछ
कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को दी गई मंजूरी

  • अयोध्या, फिरोजाबाद और सहारनपुर में नगरीय बसों के संचालन के लिए कंपनी अधिनियम, 2013 के अंतर्गत एसपीवी का गठन किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास.

  • प्रदेश में नगर निकायों में आकांक्षी नगर योजना लागू किए जाने के लिए दिशा निर्देश निर्गत किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास.

  • गोरखपुर में यूपी विशेष सुरक्षा बल की 2वीं वाहिनी की स्थापना हेतु आवासीय-अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास.

  • शामली में एक नई पीएसी वाहिनी की स्थापना हेतु आवासीय-अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास.

  • बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के गठन के संबंध में प्रस्ताव पास.

  • पर्यटन विभाग के बंद-घाटे में चल रहे पर्यटक आवास गृहों एवं टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर, अयोध्या को पीपीपी मोड पर विकसित व संचालन किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास.

  • आगरा एयरपोर्ट पर नवीन सिविल एनक्लेव के विकास हेतु अतिरिक्त भूमि के क्रय को लेकर प्रस्ताव पास.

  • उत्तर प्रदेश पुलिस बल में नियुक्त आरक्षी-मुख्य आरक्षी को प्रदत्त साइकिल भत्ता को मोटरसाइकिल भत्ते में परिवर्तित कर इसे 200 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 500 रुपए प्रतिमाह अनुमन्य किए जाने का प्रस्ताव पास.

  • संभल की पुलिस लाइन में आवासीय-अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास.

  • औरैया के पुलिस लाइन में आवासीय-अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास.

  • लखनऊ में वीरांगना ऊदादेवी महिला पुलिस बटालियन की स्थापना हेतु आवासीय-अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास.

  • लखनऊ में यूपी विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय एवं 1वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल की स्थापना हेतु आवासीय-अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास.

  • उन्नाव में राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय के आवासीय-अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास.

  • खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत धान क्रय नीति के संबंध में प्रस्ताव पास.

Next Article

Exit mobile version