UP News: बस अड्डे बनेंगे एयरपोर्ट की तर्ज पर, लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, प्रयागराज का शिलान्यास नवरात्रि में

यूपी कैबिनेट ने मंगलवार को 21 प्रस्ताव रखे गये थे. इसमें से 19 को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंजूरी दी गयी है. मुख्य रूप से डॉक्टरों सेवानिवृत्ति आयु, आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुक्ड फूड वितरण इसमें शामिल है.

By Amit Yadav | October 10, 2023 7:53 PM
an image

लखनऊ: यूपी कैबिनेट ने लखनऊ, प्रयागराज, आगरा, गाजियाबाद सहित पांच बस अड्डों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकिसित करने की मंजूरी दे दी है. इनका शिलान्यास नवरात्रित में सीएम योगी आदित्यनाथ से कराए जाने की तैयारी है. इसके अलावा 19 अन्य प्रस्तावों को भी यूपी कैबिनेट ने मंजूरी दी है.

कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि पहले चरण में लखनऊ समेत पांच बस अड्डे इस परियोजना में आएंगे. लखनऊ के विभूतिखंड गोमतीनगर, आगरा फोर्ट, प्रयागराज सिविल लाइंस, गाज़ियाबाद कौशांबी समेत पांच बस अड्डों का शिलान्यास नवरात्रि में मुख्यमंत्री से कराने की संभावना है.

इसके अलावा 18 अन्य बस अड्डों को भी एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. इसमें साहिबाबाद बस स्टेशन डिपो कार्यशाला, बुलंदशहर, आगरा ट्रांसपोर्ट नगर व ईदगाह, मथुरा पुराना बस अड्डा, कानपुर सेट्रल झकरकटी, वाराणसी कैंट बस अड्डा, प्रयागराज ज़ीरो रोड,मिर्ज़ापुर विंध्याचल बस अड्डा,अमौसी बस स्टेशन रोडवेज कार्यशाला लखनऊ, चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने बस अड्डा, रायबरेली डिपो कार्यशाला, बरेली, सोहराबगेट मेरठ, गढ़ मुक्तेश्वर, अलीगढ का रसूलाबाद, अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बस अड्डा, गोरखपुर रेलवे स्टेशन के सामने का बस अड्डों के लिये जल्दी ही टेंडर किया जाएगा.


परिवहन विभाग में दुर्घटनाओं की जांच करेगी कमेटी

परिवहन विभाग में रोड सेफ्टी के लिये सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों से ज्यादा की मृत्यु होने पर जांच कमेटी जांच करेगी. इस व्यवस्था को यूपी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इसमे परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग के सदस्य होंगे. रोड सेफ्टी के समाजसेवी भी इसमें शामिल किये जाएंगे. इससे क्लेम मिलने मे सहायता मिलेगी. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में यह कमेटी गठित की जाएगी. परिवहन आयुक्त की अध्यक्षता में राज्य स्तर पर भी कमेटी गठित होगी.

आंगनबाड़ी केंद्रों में कुक्ड फूड सहित इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

  • तीन वर्ष से छह वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में कुक्ड फूड दिये जाने के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी.

  • नगरीय मार्गो के रखरखाव मरम्मत के लिये 500 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम(CMGRIDS) परियोजना के अंतर्गत यह मंजूरी मिली है. सभी नगर निकायों को अपने प्रस्ताव विभाग को ऑनलाइन भेजने के निर्देश दिये गये हैं.

  • फतेहपुर में 293 करोड़ 36 लाख रुपये की सीवेज ट्रीटमेंट योजना को मंजूरी दी गयी है. इस बजट से 123 किमी. परिधि के सीवेज सिस्टम के कार्य होंगे.

  • नगरों के ऐतिहासिक, पौराणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक महत्व के स्थलों के रखरखाव के लिये ₹50 करोड़ की वंदन परियोजना को मंजूरी दी गयी है. इनमें विश्रामालय, शेड, लिंक मार्ग, प्रकाश व्यवस्था, बैठने आदि व्यवस्था के मद मे खर्च का प्रावधान किया गया है.

  • उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वेज़ इंडस्ट्रीयल डेवलेपमेंट अथॉरिटी (UPIDA) द्वारा निर्मित व निर्माणाधीन एक्सप्रेस वेज़ के दोनोa तरफ चयनित स्थलों पर औद्योगिक कॉरिडर विकसित किये जाने के लिये ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाए जाने के संबंध मे ₹3000 करोड़ की व्यवस्था को मंजूरी दी गयी है. यूपीडा यह कार्य करवाएगी.

  • ललितपुर में फार्मा पार्क स्थापित किये जाने के लिए पशुपालन विभाग की स्वामित्व की 2000 एकड़ में से 1472.33 एकड़ भूमि औद्योगिक विकास विभाग को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है. ललितपुर के तहसील मंडावरा व महरौनी के विभिन्न गांव में यह जमीन स्थित है.

  • उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत शाहजहांपुर में निजी क्षेत्र के वरुण अर्जुन विश्वविद्यालय के स्थापना को मंजूरी दी गयी है.

Also Read: UP News: सीएम योगी ने 393 होम्योपैथिक फार्मासिस्ट को नियुक्ति पत्र दिये, बोले-रोजगार सृजन का गंतव्य बनकर यूपी

Exit mobile version