UP Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक हुई. बैठक में कुल 22 प्रस्ताव को मंजूरी दी गई .साथ ही कई अहम निर्णय लिया गया. इस बैठक में खेल नीति को मंजूरी दी गई. बैठक खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि चार निजी विश्वविद्यालय को आशय पत्र जारी करने की मंजूरी दी गई. इसमें टीएस मिश्रा विश्वविद्यालय, अर्जुन विश्वविद्यालय शाहजहांपुर, फारुख हुसैन विश्वविद्यालय आगरा और विवेक राष्ट्रीय विश्विद्यालय आशय पत्र जारी किया गया. ओबीसी आयोग की रिपोर्ट पर कैबिनेट की मुहर लग गया है. अप्रैल में चुनाव का दावा बताया जा रहा है. मंत्री दयाशंकर ने कहा कि सरकार निकाय चुनाव के लिये तैयार है.
-
कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कक्षा एक व दो में NCERT के पाठ्यक्रम को लागू करने प्रस्ताव मंजूर.
-
यूपी में खेल विकास प्राधिकरण की स्थापना होगी. ग्रामीण इलाकों में बनेंगे स्टेडियम.
-
अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग चार लेन होगा, 200 करोड़ रुपये मंजूर.
-
यूपी सरकार की पर्यटन नीति पर कैबिनेट की मुहर.
-
परिवहन विभाग में स्क्रैप पॉलिसी को 15 साल पुराने वाहनों को हटाये जाने का प्रस्ताव मंजूर.
-
रायबरेली डलमऊ फतेहपुर एनएच का विस्तार होगा, 465 करोड़ रुपये मंजूर.
-
चार निजी विश्वविद्यालयों को अनुमति दी गयी. गुंडा एक्ट 1970, 2015 में आंशिक बदलाव किया गया, जेसीपी, एसीपी भी लगा सकेंगे गुंडा एक्ट.
-
एडीएम को भी गुंडा एक्ट लगाने की पॉवर. राशन लेने पर मोबाइल फोन पर मैसेज आएगा, पर्ची भी मिलेगी.
-
आयुष्मान भारत में एक-एक मरीज डाटा एकत्र होगा. वरुण अर्जुन विवि शाहजहांपुर, टीएस मिश्रा विवि लखनऊ को मंजूरी.