12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Cabinet Meeting : योगी सरकार ने 23 प्रस्तावों पर लगाई अपनी मुहर, जाने ये बड़े फैसले

मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना का प्रस्ताव पास हो गया है. प्रादेशिक कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के 6 डेरी प्लांट को पट्टे पर दिए जाने का प्रस्ताव भी पास हो गया है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार की मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 23 अहम फैसले लिए गए. हालांकि कैबिनेट के सामने कुल 25 प्रस्ताव पेश किए गए थे. कैबिनेट ने विधानमंडल सत्र के समापन का प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना का प्रस्ताव हुआ पास , 10 लाख रुपये तक की आय वाले लोग लाभान्वि होंगे. प्रादेशिक कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के 6 डेरी प्लांट को पट्टे पर दिए जाने का प्रस्ताव भी पास हो गया है.

गर्भवती महिलाओं को बायोमैट्रिक प्रणाली के माध्यम से मिलेगा पोषाहार सामग्री

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं के पोषण हेतु संचालित पोषाहार वितरण की व्यवस्था को अब बायोमैट्रिक प्रणाली के माध्यम से वितरित किया जाएगा. योगी कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को भी मंजूरी दी. राशन वितरण प्रणाली की तर्ज पर सरकार अब ई-पॉस मशीन के माध्यम से लाभार्थी का वेरिफिकेशन करते हुए उसे पोषक आहार किट उपलब्ध कराएगी. इससे पोषाहार वितरण में पारदर्शिता आएगी एवं लाभार्थियों को अनुमन्य मात्रा में पोषाहार उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित हो सकेगा. योजना का शत प्रतिशत व्यय राज्य सरकार द्वारा ही किया जाएगा.

सरकार ने इन योजनाओं को भी दी मंजूरी

  • उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय के जूनियर इंजीनियर सिविल के वेतन 9300 से 34800 ग्रेड पे था 4200 एवं जूनियर इंजीनियर का ग्रेड पे 9300 से 34800 रुपये , पर रिक्त पदों की भर्ती अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा किए जाने का प्रस्ताव हुआ पास

  • मेरठ की घनी आबादी वाले क्षेत्र से बस अड्डे को शिफ्ट किए जाने का प्रस्ताव हुआ पास

  • उत्तर प्रदेश बायोडीजल उत्पादन एवं विक्रय के संबंध में नियमावली का प्रस्ताव हुआ पास , नियमावली में मिलावट से संबंध में निर्देश

  • अटल आवासीय विद्यालयो के निर्माण के संबंध में प्रस्ताव हुआ पास, इन विद्यालयों का संचालन बीओसी बोर्ड के द्वारा किया जाएगा , इन विद्यालयों में वे बच्चे भी पढ़ सकेंगे जो कोरोना से ग्रसित थे ।

  • अयोध्या बिलरघाट 16.57 किलोमीटर की रोड के चौड़ीकरण का प्रस्ताव हुआ पास

  • स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत निशुल्क स्मार्टफोन वितरण किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास , वर्ष 2023 -24 के लिए 25 लाख स्मार्टफोन खरीदे जाने का मंत्रिपरिषद ने दिया अनुमोदन

  • आलू किसानों के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार का बड़ा फैसला , उत्तर प्रदेश के अंदर 2017 के पहले वैश्विक कृषि समस्थान नहीं थे , वाराणसी के बाद अंतर्राष्ट्रीय संस्थान आलू केंद्र आगरा में स्थापित किए जाने का प्रस्ताव हुआ पास

  • महात्मा बुद्ध कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुशीनगर को भूमि हस्तांतरित किए जाने का प्रस्ताव हुआ पास

  • राजकीय कृषि रक्षा इकाई गोसाईगंज है को डिस्मेंटल कर कृषि कल्याण केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव पास

  • जनपद बिजनौर में टाइगर रिजर्व की पास पर्यटन विकसित किए जाने के संदर्भ में भूमि हस्तांतरित किए जाने का प्रस्ताव हुआ

  • बाल विकास पुष्टाहार के अंतर्गत गर्भवती, महिलाओं बच्चों और कुपोषितों को पोषित आहार प्रदान किए जाने के संबंध में पीडीएस इपास का प्रयोग का प्रस्ताव पास .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें