UP Cabinet Meeting: योगी आदित्यनाथ सरकार नई टाउनशिप नीति को देगी मंजूरी, छोटे शहरों को मिलेगा लाभ, जानें डिटेल
यूपी के छोटे शहरों में रहने वाले लोगों के बेहतर जीवन स्तर के लिए योगी सरकार ने अहम निर्णय किया है. सरकार नई टाउनशिप नीति 2023 लाने जा रही है, जिसका लाभ दो लाख से कम आबादी वाले शहरों को मिलेगा, इस संबंध में बुधवार को कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है.
Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि इसमें ‘उप्र टाउनशिप नीति, 2023’ और ‘उप्र नगर योजना और विकास अधिनियम,1973 (संशोधन) अध्यादेश 2023’ समेत कई प्रस्तावों को हरी झंडी दी जाएगी.
योगी आदित्यनाथ सरकार ने नई टाउनशिप नीति को लागू करने का फैसला किया है. इसलिए कैबिनेट मीटिंग में अखिलेश यादव सरकार में लागू की गई ‘इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति, 2014’ के स्थान पर अब ‘उप्र टाउनशिप नीति, 2023’ लागू करने को मंजूरी दी जाएगी. बताया जा रहा है कि इस संबंध में आवास विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है.
नई नीति में दो लाख से कम आबादी वाले छोटे शहरों में टाउनशिप योजना शुरू करने के लिए न्यूनतम क्षेत्रफल की सीमा 12.50 एकड़ कर दिया गया है. इससे पहले यह सीमा 25 एकड़ थी. अब योगी सरकार के इस प्रस्ताव पर मुहर लगाने के बाद आने वाले दिनों में छोटे शहरों में भी टाउनशिप बसाने का रास्ता खुल जाएगा. वहीं प्रदेश के बड़े शहरों में क्षेत्रफल की यह सीमा 25 एकड़ कर दी गई है. इसके साथ ही अधिकतम क्षेत्रफल 500 एकड़ की सीमा को भी समाप्त कर दिया गया है. टाउनशिप के लिहाज से सरकार का ये कदम अहम माना जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक कैबिनेट बैठक में ‘उप्र नगर योजना और विकास अधिनियम,1973 (संशोधन) अध्यादेश 2023’ के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी जाएगी. इस अध्यादेश में विकास शुल्क की परिभाषा को संशोधित करते हुए उसमें मेट्रो व रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस ) जैसी सुविधाओं को भी शामिल किया जा रहा है. इसके साथ ही विकास शुल्क की दर भी संशोधित की जा रही है. वहीं कई अन्य विभागों के भी कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी कैबिनेट बैठक में चर्चा होगी.
उत्तर प्रदेश राज्य विधि विश्वविद्यालय का नाम बदलकर डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय करने सहित कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ सरकार उद्यमियों के लिए नई दुर्घटना बीमा पॉलिसी को मंजूरी दे सकती है. एमएसएमई विभाग के इस प्रस्ताव के तहत छोटे उद्यमियों को पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलेगा.
इसके साथ ही विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि के मार्गदर्शी सिद्धांतों में संशोधन करने, मथुरा और आगरा में पीपीपी मोड पर हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन करने और अयोध्या में राम कथा संग्रहालय और आर्ट गैलरी के प्रबंधन के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र व राज्य सरकार के बीच एमओयू में परिवर्तन के प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा सेवा नियमावली में तृतीय संशोधन करने, मंडी नियमावली में बदलाव करने, उत्तर प्रदेश परिवहन कराधान अधीनस्थ सेवा (द्वितीय संशोधन) नियमावली 2023, प्रदेश के छह जिलों में वीजीएफ योजननाके तहत पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज के लिए निविदा दस्तावेज पर भी चर्चा होगी.
प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में 50 एमबीबीएस सीट में वृद्धि के लिए भवन निर्माण में उच्च विशिष्टियों के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा जिला पंचायतों में स्वीकृति और अनुमोदन के लिए अभियंत्रण संवर्ग को सुदृढ़ करने, कौशांबी जनपद की सिराथू तहसील में इंडो इजराइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए कृषि विभाग की भूमि नि:शुल्क उद्यान विभाग को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिलने की उम्मीद है.