Lucknow News: उच्च शिक्षा मंत्री ने 25 छात्राओं को उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करने पर किया सम्मानित
Uttar Pradesh News: कार्यक्रम में उच्च शिक्षा एंव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार छात्राओं की शिक्षा, सुरक्षा और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिये कटिबद्ध है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा एंव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में आज आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह छात्रों को सम्मानित किया. मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने विभिन्न कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं के अलावा अलग अलग क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली पच्चीस छात्राओं को सम्मानित किया. इस अवसर पर लखनऊ उत्तर के विधायक डाक्टर नीरज बोरा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
कार्यक्रम में उच्च शिक्षा एंव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार छात्राओं की शिक्षा, सुरक्षा और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिये कटिबद्ध है. छात्राएँ आधुनिक शिक्षा प्रणाली से परिचित हो सके, इसलिये मुफ़्त में टैबलेट और स्मार्ट फ़ोन का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से आधुनिक एवं पारम्परिक शिक्षा में समन्वय बिठाने का काम किया गया है. इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय के न्यूज़लेटर तथा राष्ट्रीय सेमिनार से संबंधित दो पुस्तकों का विमोचन भी किया गया.
इस अवसर पर बी ए , बीकाम बीएससी तथा पीजी कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं में दिव्या सिंह, श्रेया पाण्डे, हर्षिता यादव, अपूर्वा लोहमी, नेहा कुमारी, अनु सिंह, सोनी वर्मा, रोशनी ख़ातून तथा सर्वश्रेष्ठ रेंजर विसाक्षी दुबे, एनसीसी कैडेट तनु शुक्ला, एन एसएस स्वयंसेवी अंकिता सिंह व स्वाति साहू, एक भारत श्रेष्ठ भारत की मिताली सिंह, मिशन शक्ति की सविता चंद्रा, गायन में संध्या शर्मा, काव्य पाठ में पिंकी, लेखन में प्रियांशी पोर्वल, चित्रकला में पलक श्रीवास्तव, अभिनय में निशा, नृत्य में मुस्कान, समाज सेवा में साक्षी चंद्रा, वक्ता में आकृति शुक्ला, नवोन्मेषी में ममता तथा सर्वतोमुखी छात्रा का पुरस्कार मीनाक्षी शर्मा को मिला.