UP Chunav 2022: CM योगी को अखिलेश की सलाह, अपना नारा करें- ‘मेरा परिवार, भागता परिवार’

अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है. सूबे की जनता बीजेपी और उसकी नीतियों से परेशान है. आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश से बीजेपी का सफाया होना तय है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2021 2:09 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले सियासी समीकरण साधे जा रहे हैं. शनिवार को बीएसपी से निलंबित छह और बीजेपी के एक विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सभी विधायकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है. सूबे की जनता बीजेपी और उसकी नीतियों से परेशान है. आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश से बीजेपी का सफाया होना तय है.

Also Read: मंदिर वहीं बनाएंगे: 30 अक्टूबर 1990 ने कैसे तय की उत्तर प्रदेश की राजनीति की दशा और दिशा?
इन विधायकों ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन

  • असलम लाइनी- बसपा – श्रावस्ती, भिनगा

  • सुषमा पटेल- बसपा – मुंगरा बादशाहपुर

  • मुजतबा सिद्दीकी- बसपा – प्रतापपुर

  • असलम अली चौधरी- बसपा – ढोलाना

  • हाकिम लाल बिंद- बसपा – हांडिया

  • हरगोविंद भार्गव- बसपा – सिधौली

  • राकेश राठौर- बीजेपी- सीतापुर

योगी आदित्यनाथ को नारा बदलने की सलाह

बागियों को सपा में ज्वाइन कराने के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि कई लोग समाजवादी पार्टी में आने को तैयार हैं. सही समय पर आपको पता चल जाएगा. लोग बीजेपी से काफी नाराज हैं. विधानसभा चुनाव में बीजेपी का पत्ता साफ हो जाएगा. राकेश राठौर के ज्वाइन करने के बाद सीएम योगी को स्लोगन बदलना होगा. वो कहते हैं मेरा परिवार बीजेपी परिवार, उन्हें कहना होगा मेरा परिवार, भागता परिवार.

Also Read: अब उत्तर प्रदेश में गौमाता की ऑनलाइन ट्रैकिंग, 60 लाख गायों में माइक्रोचिप लगाने की तैयारी
बीजेपी ने संकल्प पत्र कूड़ेदान में फेंका- अखिलेश

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा कि वो अपना वायदा नहीं निभाते हैं. झांसी और मथुरा में मेट्रो बनाने की बात कही गई. ऐसा नहीं हुआ. हमारे शासनकाल में जिन शहरों में मेट्रो का काम हुआ है, उसी को आगे बढ़ाया. बीजेपी ने 2017 में बनाए अपने संकल्प पत्र को कूड़ेदान में फेंक दिया. बीजेपी पन्ना प्रभारी बना रही है और अपने ही पन्ने को नहीं पढ़ रही है. बुंदेलखंड के लोगों से बीजेपी ने धोखा किया है. सरकार ने शिक्षण संस्थानों को चौपट कर दिया है. किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया है.

Next Article

Exit mobile version