UP Chunav 2022: सपा सुप्रीमो अखिलेश को गाजीपुर से विजय रथयात्रा निकालने की नहीं इजाजत, प्रशासन ने बताया कारण
यूपी के गाजीपुर में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की होने वाली विजय रथयात्रा पर प्रशासन ने रोक लगी दी है, क्योंकि...
Lucknow News: यूपी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सपा सूप्रीमो अखिलेश यादव ने चुनावी तैयारी तेज कर दी हैं. इस बीच गाजीपुर जिला प्रशासन ने अखिलेश की मंगलवार, 16 नवंबर को होने वाली रथ यात्रा और सभा पर रोक लगा दी है.
प्रशासन ने विजय रथ यात्रा पर लगाई रोक
गाजीपुर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का हवाला देते हुए अखिलेश की विजय रथ यात्रा को अनुमति न देकर उसे रद्द कर दिया है. प्रशासन के मुताबिक, सपा सूप्रीमो 16 नवंबर के बाद किसी भी दिन अपनी विजय रख यात्रा निकाल सकते हैं.
इत्तफाक या प्लान?
बता दें कि अखिलेश यादव 16 नवंबर को गाजीपुर में विजय रख यात्रा निकालने के बाद आजमगढ़ पहुंचेंगे. दरअसल, राजनीतिक जानकारों की मानें तो अखिलेश की यात्रा का पीएम के कार्यक्रम के दिन होने इत्तफाक नहीं बल्कि सपा का पूर्व निर्धारित प्लान हो सकता है, ताकि अखिलेश हर मौके पर बीजेपी को जवाब दे सकें.