16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP के 45 प्रत्याशियों की लिस्ट में दो विधायकों का टिकट कटा, जानें क्या है पूर्वांचल को जीतने की रणनीति

बीजेपी ने एक और सूची जारी कर 45 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सूची में पूर्वांचल की 26 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कई गई है.

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे.पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा. इस बीच बीजेपी ने एक और सूची जारी कर 45 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सूची में पूर्वांचल की 26 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कई गई है. लिस्ट में बीजेपी ने बलिया नगर सीट से दयाशंकर सिंह और बैरिया से मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला पर भरोसा जताया है, तो वहीं बलिया के बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह और आजमगढ़ के फूलपुर पवई से विधायक अरुणकांत यादव का टिकट काट दिया है.

बीजेपी ने अपनी लिस्ट में वाराणसी के मौजूदा विधायकों का टिकट बरकरार रखा है, 5 विधायकों में से किसी का भी टिकट नहीं काटा गया है. इसके अलावा बीजेपी ने अमेठी से संजय सिंह, इसौली से ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी, सुल्तानपुर से विनोद सिंह, लम्भुआ से सीताराम वर्मा, रानीगंज से धीरज ओझा, इलाहाबाद उत्तर से हर्ष बाजपेयी, बाराबंकी से रामकुमारी मौर्य और टांडा से कपिलदेव वर्मा को टिकट दिया गया है. आजमगढ़ की सगड़ी विधानसभा से बसपा से बीजेपी में शामिल हुईं विधायक वंदना सिंह को टिकट दिया गया है.

आलापुर सुरक्षित सीट से त्रिवेणी राम, अकबरपुर से धर्मराज निषाद, रूधौली से संगीता प्रताप जायसवाल, सिसवा से प्रेमसागर पटेल, महराजगंज सुरक्षित सीट से जयमंगल कनौजिया, गोरखपुर ग्रामीण से विपिन सिंह, पडरौना से मनीष जायसवाल, सलेमपुर सुरक्षित सीट से विजय लक्ष्मी गौतम, सगड़ी से वंदना सिंह, घोसी से विजय राजभर, रामकोला सुरक्षित सीट से विनय गोण्ड, भाटपार रानी से सभा कुंवर कुशवाह, फूलपुर पवई से रामसूरत राजभर, मधुबन से रामविलास चौहान और मुहम्मदाबाद गोहना से श्रीराम सोनकर को टिकट दिया गया है.

जनाधार वाले नेताओं पर लगाया दांव

दरअसलस, विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है. बीजेपी के आलाकमान अच्छे से समझते हैं कि यूपी की सत्ता में फिर से काबिज होने के लिए पूर्वांचल को जीतना जरूरी है. बीजेपी ने 2014 और 2019 लोकसभा और 2017 के विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल में सबसे अधिक सीटों पर परचम लहराया था. ऐसे में एक बार फिर से बीजेपी यही प्रयोग करने का मन बना चुकी है. ऐसे में न सिर्फ बीजेपी के बड़े नेता पूर्वांचल में दौर कर रहे हैं, बल्कि सिर्फ जनधार वाले प्रत्याशियों पर ही दांव लगाया जा रहा है. यही कारण है कि इस बार बलिया के बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह और आजमगढ़ के फूलपुर पवई से विधायक अरुणकांत यादव का टिकट काट दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें