UP Chunav 2022: इन सीटों पर 2017 में हार-जीत का अंतर 1000 वोट से रहा कम, 8 में 5 पर बीजेपी को मिली थी जीत
2017 के चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने अकेले दम पर 312 सीटें जीती थी. रिजल्ट में आठ ऐसी सीटें थी, जहां पर जीत का अंतर हजार या उससे कम वोट का था.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बार सात चरणों में चुनाव होंगे. पहला चरण 10 फरवरी और आखिरी चरण 7 मार्च को है. 10 मार्च को रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा. पिछले चुनाव में बंपर जीत हासिल कर चुकी बीजेपी इस बार भी प्रचंड जीत के दावे कर रही है. सपा भी बीजेपी को हराने की बातें कर रही है. कांग्रेस और बसपा के भी अपने-अपने जीत के दावे हैं. अगर 2017 के चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने अकेले दम पर 312 सीटें जीती थी. रिजल्ट में आठ ऐसी सीटें थी, जहां पर जीत का अंतर हजार या उससे कम वोट का था.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के नतीजों में जिस 8 सीटों पर जीत-हार का अंतर एक हजार या उससे कम मतों का था, उसमें 5 सीट बीजेपी, 2 सीट बसपा, 1 सीट सपा ने जीती थी. रिजल्ट में 4 सीटों पर बसपा, 3 पर सपा और राष्ट्रीय लोकदल एक सीट पर रनर-अप थी. चुनाव के बाद प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने वाली बीजेपी इन 8 में से 3 सीटों पर हार गई थी. आश्चर्य रूप से बीजेपी किसी भी हारने वाली सीट पर दूसरे नंबर पर नहीं थी. उसकी जगह सपा-बसपा दूसरे नंबर पर रही थी.
सीट — प्रत्याशी — पार्टी — जीत का अंतर
रामपुर मनिहान – देवेंद्र कुमार नीम – बीजेपी – 595
मीरापुर – अवतार सिंह भडाना – बीजेपी – 193
श्रावस्ती – राम फेरन – बीजेपी – 445
डुमरियागंज – राघवेंद्र प्रताप सिंह – बीजेपी – 171
मुहम्मदबाद गोहाना (सुरक्षित) – श्रीराम सोनकर – बीजेपी – 538
मांट – श्याम सुंदर शर्मा – बसपा – 432
मुबारकपुर – शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली – बसपा – 688
मोहनलालगंज – अंबरीश सिंह पुष्कर – सपा – 530
Also Read: UP Chunav 2022: दिल्ली में बीजेपी की मैराथन मीटिंग जारी, 45 विधायकों के टिकट काटे जाने के कयास पर खामोशी
2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम
बीजेपी गठबंधन- 325 (अकेले बीजेपी 312)
कांग्रेस- सपा गठबंधन- 54 (सपा 47)
बीएसपी- 19
अन्य- 5
(बहुमत के लिए 203 सीट)
2017 में राजनीतिक दलों का वोट प्रतिशत
बीजेपी गठबंधन- 41.35
सपा और कांग्रेस- 28.07
बहुजन समाज पार्टी- 22.23
निर्दलीय- 2.57