एक नवंबर से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम, युवाओं और शादीशुदा महिलाओं के लिए भी खास ऐलान

सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए एक नवंबर से संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2021 3:55 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारियों को तेज कर दिया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि निर्वाचन आयोग ने सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए एक नवंबर से संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चलेगा.

Also Read: UP Chunav 2022: CM योगी को अखिलेश की सलाह, अपना नारा करें- ‘मेरा परिवार, भागता परिवार’
आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में खास ऐलान

  • एक नवंबर से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली आलेख प्रकाशन

  • दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 1 से 30 नवंबर तक जारी

  • विशेष अभियान तिथि 7, 13, 21 और 27 नवंबर

  • 20 दिसंबर तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण

  • 5 जनवरी 2022 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन

मतदाताओं के लिए आयोग की घोषणाएं 

  • मतदाता का नाम एक ही जगह रह सकता है

  • दूसरी जगह किसी कीमत पर नाम दर्ज नहीं हो सकता

  • बर्थ सर्टिफिकेट के साथ पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड लगाकर नाम जुड़वाएं

  • डॉक्यूमेंट नहीं रहने पर भी 18 साल से ऊपर के मतदाता सूची में नाम शामिल करा सकते हैं

डिजिटल एज में क्या कुछ रहेगा खास? 

  • जिला प्रशासन ने टॉल फ्री नंबर 1950 जारी किया

  • 24 घंटे चलने वाला विशेष केंद्र तैयार

  • ऑनलाइन साइट Voterportal.eci.gov.in से लें मदद

  • सोशल मीडिया से प्रमोशन पर जोर

Also Read: Diwali 2021 Bonus: इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा दिवाली बोनस, योगी आदित्यनाथ सरकार ने बताई वजह
शादीशुदा महिलाओं को भी सहूलियत

  • शादी के बाद पति के एड्रेस पर पत्नी बनवाएं वोटर कार्ड

  • फॉर्म नंबर 6 से पति को पत्नी को प्रमाणित करना होगा

  • इसके बाद पत्नी का वोटर आईडी पति के एड्रेस पर ट्रांसफर हो जाएगा

Next Article

Exit mobile version