UP Chunav 2022: पांचवां चरण, 12 जिले की 61 सीट, मैदान में 693 प्रत्याशी, देखें डेडिकेटेड GFX
पांचवें चरण के लिए सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. इस फेज में कुल 693 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. जिसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 90 है. इस फेज में सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत का फैसला भी 2.25 करोड़ मतदाता कर रहे हैं.
![UP Chunav 2022: पांचवां चरण, 12 जिले की 61 सीट, मैदान में 693 प्रत्याशी, देखें डेडिकेटेड GFX 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-02/f4265f35-df4f-4d54-9962-608b4e7feddc/Election_Long_Graphics_5th_Phase__1_.jpg)
UP Election Fifth Phase Voting Update: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण का मतदान जारी है है. इस चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. पांचवें चरण के लिए सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. इस फेज में कुल 693 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. जिसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 90 है. इस फेज में सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत का फैसला भी 2.25 करोड़ मतदाता कर रहे हैं.