12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav LIVE: सरोजनी नगर में बिना सील EVM लेकर गए अधिकारी, सपा ने की EC से शिकायत

UP Chunav 2022 Voting Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के चौथे चरण में आज 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में कई दिग्गज उम्मीदवार मैदान में हैं. सुबह 7 बजे से शुरू मतदान शाम 6 बजे संपन्न हो गया. यहां पढ़ें चौथे फेज से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट.

लाइव अपडेट

सरोजनी नगर में EVM बिना सील किए ले गए अधिकारी

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि लखनऊ जिले की सरोजनी नगर विधानसभा में हुए चौथे चरण के मतदान के बाद बूथ नंबर 86 पर मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम सील नहीं किया गया. ईवीएम को बिना सील किए मतदान अधिकारी अपने साथ लेकर चले गए. सपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है.

लखीमपुर खीरी में फर्जी वोटिंग पर सपा का हंगामा

लखीमपुर खीरी में वोटिंग के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. सपा कार्यकर्ताओं ने फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए. शहर के सदर बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया गया.

करहल में बाईपोलिंग में रिकॉर्ड मतदान

तीसरे चरण में करहल की बूथ संख्या 266 पर हुई वोटिंग को लेकर कई आरोप लगाए गए थे. आयोग से दोबारा मतदान कराने की अपील की गई थी. चौथे चरण के मतदान के साथ ही इस बूथ पर दोबारा वोटिंग की गई. शाम 5 बजे तक करहल की बूथ संख्या 266 पर 73.67 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा दर्ज किया गया है.

UP Chunav के चौथे फेज में 5 बजे तक मतदान

9 जिलों में शाम 5 बजे तक का मतदान

  • पीलीभीत- 61.33

  • लखीमपुर खीरी- 62.42

  • सीतापुर- 58.39

  • हरदोई- 55.29

  • उन्नाव- 54.05

  • लखनऊ- 55.08

  • रायबरेली- 58.40

  • बांदा- 57.54

  • फतेहपुर- 57.02

कुल प्रतिशत- 57.45

चौथा चरण भाजपा के लिए क्यों है सबसे बड़ी परीक्षा?

यूपी में चौथे चरण में हो रहे चुनाव को भाजपा के लिए कड़ी परीक्षा कहना गलत नहीं है. यह चरण भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है जो अपनी 51 सीटों को बरकरार रखने की चुनौती का सामना कर रही है. पार्टी को तराई क्षेत्र में विरोध देखना पड़ रहा है. भाजपा सांसद वरुण गांधी अपनी ही पार्टी के खिलाफ मुद्दों पर बोल रहे हैं. वे किसान बहुल निर्वाचन क्षेत्र पीलीभीत से सांसद हैं. वहीं, लखीमपुर खीरी में किसानों के खिलाफ हुई हिंसा की आंच ने भी बीजेपी को परेशान कर दिया है.

यूपी में तीन बजे तक 49.89 प्रतिशत वोटिंग

  • पीलीभीत- 54.83

  • लखीमपुर खीरी- 52.92

  • सीतापुर- 50.33

  • हरदोई- 46.29

  • उन्नाव- 47.29

  • लखनऊ- 47.62

  • रायबरेली- 50.84

  • बांदा- 50.08

  • फतेहपुर- 52.60

9 जिलों की 59 सीटों पर 6 बजे तक मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ था. मतदान केंद्रों पर कोरोना संकट से निपटने के भी इंतजाम किए गए हैं.

बांदा की नरैनी विधानसभा में ईवीएम खराब

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया कि बांदा की नरैनी विधानसभा में ईवीएम खराब है. पार्टी ने कहा कि बूथ संख्या 290 पर दो घंटे से ईवीएम खराब है. ईवीएम को नहीं बदला गया है. जिस कारण मतदान बाधित है.

Up Chunav Live: सरोजनी नगर में बिना सील Evm लेकर गए अधिकारी, सपा ने की Ec से शिकायत
Up chunav live: सरोजनी नगर में बिना सील evm लेकर गए अधिकारी, सपा ने की ec से शिकायत 1

Lucknow: वाह रे आयोग ! जहां बनाया सेल्फी प्वाइंट वहां मोबाइल ले जाने की मनाही, ये कैसा वोटिंग सेलिब्रेशन?

1 बजे तक 37.45 फीसदी मतदान

चौथे चरण में 1 बजे तक 37.45 फीसदी मतदान

  • लखनऊ 35.09

  • सीतापुर 36.98

  • फतेहपुर 40.35

  • पीलीभीत 41.23

  • रायबरेली 37.22

  • हरदोई 34.29

  • लखीमपुर 40.90

  • उन्नाव 35.01

  • बांदा 37.66

  • करहल की 266 नंबर पोलिंग बूथ पर हो रहे पुर्नमतदान के तहत दोहर 1 बजे तक 50.04 फीसदी मतदान.

ईवीएम में खराबी की शिकायतों से आयोग कब लेगा सबक?

यूपी में हो रहे चुनाव में पहले चरण से शुरू हुई ईवीएम में खराबी की शिकायतों का दौर अब भी बदस्तूर जारी है. चौथे चरण के मतदान में भी जगह-जगह से ईवीएम में खराबी की शिकायतों का अंबार लग रहा है.

सीएमएस के जगदीश गांधी ने दिया वोट

Up Chunav Live: सरोजनी नगर में बिना सील Evm लेकर गए अधिकारी, सपा ने की Ec से शिकायत
Up chunav live: सरोजनी नगर में बिना सील evm लेकर गए अधिकारी, सपा ने की ec से शिकायत 2

करहल में बाईपोल में 11 बजे तक 36.38% वोट

करहल की एक बूथ पर हो रहे दोबारा मतदान में सुबह 11 बजे तक 36.38 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

4th Phase: 9 जिलों में सुबह 11 बजे तक 22.62% मतदान

  • लखनऊ- 21.42%

  • पीलीभीत- 27.43%

  • लखीमपुर खीरी- 26%

  • सीतापुर- 21.40%

  • हरदोई- 8.14%

  • उन्नाव- 22.45%

  • रायबरेली- 21.41%

  • बांदा- 23.83%

  • फतेहपुर- 22.41%

लखनऊ में फर्जी तरीके से वोटिंग करा रहे भाजपाई: पूजा शुक्ला, सपा

समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूजा शुक्ला ने लखनऊ में हो रही वोटिंग पर सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने एक चैनल से बताया कि लखनऊ की शिया पीजी कॉलेज में फर्जी तरीके से वोटिंग कराई जा रही है.

फतेहपुर में मतदाताओं को वोट देने से रोका- सपा

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि फतेहपुर जिले की विधानसभा बिंदकी-239 के बूथ संख्या 193, 194 पर बीएलओ की लापरवाही के कारण पहले पर्ची नहीं दी गई. बाद में पर्ची देने के बाद मतदाताओं को वोट करने से रोका जा रहा है. समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.

अखिलेश यादव गैर जिम्मेदार नेता- जेपी नड्डा

एक तरफ उत्तर प्रदेश में चौथे फेज की वोटिंग जारी है. दूसरी तरफ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सपा चीफ अखिलेश यादव पर कई आरोप लगाए. जेपी नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव ने वैक्सीनेशन पर उत्तर प्रदेश की जनता को गुमराह किया है. अखिलेश यादव गैर जिम्मेदार नेता हैं. वो मानवता से मजाक करते हैं. उन्हें कुर्सी और गद्दी के अलावा किसी से प्रेम नहीं है.

लखनऊ के बक्शी का तालाब में ईवीएम खराब...

यूपी चुनाव के चौथे फेज में लखनऊ में मतदान की रफ्तार धीमी रही. सुबह 9 बजे तक 9.10 फीसदी वोटर्स ने 9 जिलों में वोटिंग की. अगर लखनऊ की बात करें तो यहां करीब 8 फीसदी मतदाताओं ने सुबह 9 बजे तक वोट डाला. वहीं, सपा ने आरोप लगाया कि बक्शी का तालाब के बूथ संख्या 466 पर ईवीएम खराब है.

लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डाला वोट

लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मतदान किया. इसके बाद उन्होंने दावा किया कि यूपी में बीजेपी की दोबारा सरकार बनेगी. 2017 में भी सपा-बसपा ने सरकार बनाने का दावा किया था. वहीं, इस बार भी बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतकर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है.

लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने डाला वोट

लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला. इस दौारन उन्होंने गीत गाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया.

9 जिलों में सुबह 9 बजे तक का मतदान

  • पीलीभीत- 10.64%

  • लखीमपुर खीरी- 10.43%

  • सीतापुर- 9.59%

  • हरदोई- 8.14%

  • उन्नाव- 9.26%

  • लखनऊ- 8.06%

  • रायबरेली- 8.03%

  • बांदा- 8.81%

  • फतेहपुर- 9.69%

लखनऊ की 9 सीटों पर 9 बजे तक मतदान

  • मलिहाबाद- 9%

  • बख्शी का तालाब- 10.25%

  • सरोजिनी नगर- 9.2%

  • लखनऊ पश्चिम- 7.6%

  • लखनऊ उत्तर- 9.2%

  • लखनऊ पूर्व- 8.4%

  • लखनऊ सेंट्रल- 5.5%

  • लखनऊ कैंट- 5.4%

  • मोहनलालगंज- 8%

मतदान के लिए बच्चों ने किया ऐसे जागरूक

यूपी चुनाव के चौथे फेज के मतदान के लिए स्कूली बच्चों ने सुबह में लोगों के घरों पर नॉक किया. इसके साथ ही मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में मतदान देने की अपील की.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

चौथे फेज के वोटिंग को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- जितना अधिक मतदान, लोकतंत्र उतना बलवान. चौथे चरण में ऐतिहासिक मतदान करें. नागरिक के इस अधिकार का सम्मान करें.

भगवा रंग में नजर आए मंत्री मोहसिन रजा

लखनऊ में मंत्री मोहसिन रजा ने मतदान किया. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज यूपी क्राइम और अपराध मुक्त है. आज सभी सुरक्षित महसूस कर रहा है. युवाओं को नौकरियां मिल रही है. हमने यूपी की अर्थव्यवस्था को नंबर दो पर पहुंचाया है. अब इसे नंबर एक पर ले जाना है. हम सरकार बनाने जा रहे हैं. वोटिंग के लिए मोहसिन रजा भगवा कुर्ते में नजर आए.

लखनऊ के जिलाधिकारी ने किया मतदान

लखनऊ में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने चौथे चरण में मतदान किया. उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.

Up Chunav Live: सरोजनी नगर में बिना सील Evm लेकर गए अधिकारी, सपा ने की Ec से शिकायत
Up chunav live: सरोजनी नगर में बिना सील evm लेकर गए अधिकारी, सपा ने की ec से शिकायत 3

उन्नाव में बीजेपी साक्षी महाराज ने किया मतदान

उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने गदनखेड़ा पोलिंग बूथ पर मतदान किया. उन्होंने उन्नाव सदर क्षेत्र में बूथ संख्या 292 पर मतदान करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि बीजेपी की जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सभी छह सीटों पर जीत हासिल कर लेगी. हम 350 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे.

मतदान भी, फैमिली के साथ फोटो सेशन भी...

Up Chunav Live: सरोजनी नगर में बिना सील Evm लेकर गए अधिकारी, सपा ने की Ec से शिकायत
Up chunav live: सरोजनी नगर में बिना सील evm लेकर गए अधिकारी, सपा ने की ec से शिकायत 4

ब्राह्मण समाज बीएसपी के साथ है- सतीश चंद्र मिश्रा

बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने भी बुधवार को मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज बीएसपी के साथ है. इस बार प्रदेश में बीएसपी की सरकार बनने जा रही है.

सपा नकली अंबेडकरवादी पार्टी- मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मतदान के बाद पत्रकारों से बात की. इस दौरान मायावती ने कहा कि मुसलमान समाजवादी पार्टी से नाराज हैं. सपा नकली अंबेडकरवादी पार्टी है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार का मतलब माफियाराज से है. सपा की सरकार नहीं बनने वाली है.

मतदान केंद्रों के भीतर और बाहर सुरक्षा कड़ी

लखनऊ जिले में 9 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हजरतगंज के एसीपी राघवेंद्र मिश्रा ने कहा है कि मतदान केंद्र के भीतर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों से 200 मीटर की परिधि में वाहनों को लाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

रायबरेली में अदिति सिंह ने दिया मतदान

रायबरेली सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अदिति सिंह ने मतदान दिया. मतदान के बाद अदिति सिंह ने दावा किया कि एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

लखनऊ में मतदाताओं में गजब का उत्साह 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मतदान के लिए मतदाताओं में गजब का उत्साह है. यहां तक कि लोग मतदान के बाद सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाने से भी नहीं चूक रहे हैं.

Up Chunav Live: सरोजनी नगर में बिना सील Evm लेकर गए अधिकारी, सपा ने की Ec से शिकायत
Up chunav live: सरोजनी नगर में बिना सील evm लेकर गए अधिकारी, सपा ने की ec से शिकायत 5

लखीमपुर खीरी में मतदाताओं की भारी भीड़

लखीमपुर खीरी में भी मतदान के लिए वोटर्स की लंबी कतार लगी हुई है. इस बार विधानसभा चुनाव के प्रचार में तमाम दलों ने लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा का मुद्दा उठाया था.

बसपा प्रमुख मायावती ने किया मतदान

बसपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. उन्होंने लखनऊ के म्यूनिसिपल नर्सरी स्कूल में बने बूथ में वोट डाला. इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रही.

इन कागजातों की मदद से भी करें मतदान

  • आधार कार्ड

  • मनरेगा जॉब कार्ड

  • बैंको/डाकघरों से जारी फोटोयुक्त पासबुक

  • श्रम मंत्रालय से जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • पैन कार्ड

  • एनपीआर से जारी स्मार्ट कार्ड

  • भारतीय पासपोर्ट

  • फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज

  • केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों से जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र

  • सांसदों/विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र

  • यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड

यूपी के नौ जिलों में चौथे चरण की वोटिंग

पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर

यूपी चुनाव के चौथे चरण में 59 सीटों पर मतदान शुरू

उत्तर प्रदेश चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. सुबह 7 बजे से शुरू मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. इस फेज में 624 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. इस चरण में कुल 2.13 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बूथों पर खास इंतजाम भी हैं.

भगवान की शरण में बीजेपी उम्मीदवार ब्रजेश पाठक

चौथे फेज के मतदान के पहले बीजेपी के लखनऊ कैंट से उम्मीदवार ब्रजेश पाठक ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा किया.

लखनऊ की सरोजनी नगर सीट पर सभी की नजर

लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट पर सभी की नजर है. इस सीट से बीजेपी ने मौजूदा विधायक स्वाति सिंह का टिकट काटकर राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. राजेश्वर सिंह ने ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर के पद से वीआरएस लेकर राजनीति में एंट्री ली है. राजेश्वर सिंह का कहना है कि बीजेपी एक लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से सरोजनी नगर से चुनाव जीतेगी.

Fatehpur Vidhan Sabha Chunav 2022: फतेहपुर के सभी विधानसभा सीटों पर आज पड़ेंगे वोट, यहां जाने हर अपडेट

बीजेपी तोड़ेगी 2017 का अपना ही रिकॉर्ड- दिनेश शर्मा

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा है कि इस बार 18-19 मार्च की जगह, यूपी की जनता 10 मार्च को होली सेलिब्रेट करने जा रही है. बीजेपी ने साधारण कार्यकर्ताओं को भी टिकट दिया है. बीजेपी इस चुनाव में 2017 के रिकॉर्ड को तोड़ने जा रही है.

Banda Vidhan Sabha Chunav 2022: बांदा जिले के सभी चार विधानसभा सीटों पर आज होगा मतदान, यहां जाने हर अपडेट

चौथे चरण के लिए सीएम योगी ने की वोट अपील

चौथे चरण की वोटिंग से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने खास अपील की. उन्होंने ट्वीट करके लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने का आग्रह किया है.

वोटिंग करने वाले को पेट्रोल-डीजल खरीद पर छूट

लखनऊ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि जो भी वोट देंगे उन्हें डीजल-पेट्रोल की खरीद पर छूट मिलेगी. मतदाताओं को डीजल-पेट्रोल पर 2% की छूट मिलेगी. यह छूट सुबह 7 से शाम 6 बजे तक रहेगा.

Lucknow Assembly 2022 Live: राजधानी लखनऊ के सभी 9 विधानसभा सीट पर आज होगा मतदान, यहां पढ़ें हर अपडेट

लखनऊ की 9 सीटों में से आठ पर बीजेपी का कब्जा

राजधानी लखनऊ की 9 में से आठ सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी, जबकि, मोहनलालगंज में वह सपा के अभेद्य किले को नहीं भेद पायी.

2017 में चार जिलों में बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने चार जिलों में क्लीन स्वीप किया था. इसमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बांदा और फतेहपुर शामिल हैं. पीलीभीत में चार, लखीमपुर खीरी में आठ, बांदा और फतेहपुर में 6 सीटें हैं.

उन्नाव में 5 सीटों पर बीजेपी को मिली थी जीत

उन्नाव की छह विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग है. पिछली बार बीजेपी ने यहां की पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि एक सीट पर बसपा ने जीत हासिल की थी.

Pilibhit Chunav 2022 Live Updates: पीलीभीत की 4 विधानसभा सीटों पर मतदान आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

हरदोई की आठ सीटों पर वोटिंग आज

हरदोई की आठ विधानसभा सीटों पर वोटिंग आज है. पिछली बार बीजेपी ने यहां की सात सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि सपा को एक सीट पर जीत मिली थी.

चौथे चरण के रण में टॉप-3 दागदार

  • लखनऊ मध्य- रविदास मेहरोत्रा (सपा)- 22 मामले

  • बालामऊ- सुरेंद्र कुमार (कांग्रेस)- 9 मामले

  • सरोजनी नगर- जलीश खान (बसपा)- 5 मामले

Lakhimpur kheri Chunav 2022 Live Updates: लखीमपुर खीरी की 8 सीटों पर मतदान आज, सुबह 7 बजे से होगी वोटिंग

कोरोना संक्रमण से बचाव के पुख्ता इंतजाम

  • थर्मल स्कैनर

  • हैंड सैनेटाइजर

  • ग्लव्स

  • फेस मास्क

  • फेस शील्ड

  • पीपीई किट

  • साबुन-पानी की व्यवस्था

9 जिले की 59 विधानसभा  सीटों पर वोटिंग

पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (सु), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर (सु), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (सु), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव (सु), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (सु), मिश्रिख (सु), सवायजपुर, शाहाबाद, सांडी, बिलग्राम- मल्लावां, हरदोई, गोपामऊ (सु), संडीला, बालामऊ, बांगरमऊ, सफीपुर (सु), मोहान (सु), उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा, मलिहाबाद (सु), बख्शी का तालाब, सरोजनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ पूर्व, लखनऊ उत्तर, लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ कैंट, मोहनलालगंज (सु), बछरावां (सु), हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नरैनी (सु), बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाह शाह, हुसैनगंज, खागा

इन कागजातों की मदद से भी करें मतदान

  • आधार कार्ड

  • मनरेगा जॉब कार्ड

  • बैंको/डाकघरों से जारी फोटोयुक्त पासबुक

  • श्रम मंत्रालय से जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • पैन कार्ड

  • एनपीआर से जारी स्मार्ट कार्ड

  • भारतीय पासपोर्ट

  • फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज

  • केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों से जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र

  • सांसदों/विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र

  • यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड

चौथे चरण के यूपी चुनाव में टॉप प्रत्याशी

  • ब्रजेश पाठक- लखनऊ कैंट- भाजपा

  • आशुतोष टंडन- लखनऊ पूर्व- भाजपा

  • राजेश्वर सिंह- सरोजनी नगर- भाजपा

  • अभिषेक मिश्रा- सरोजनी नगर- सपा

  • रविदास मेहरोत्रा- लखनऊ मध्य- सपा

  • नितिन अग्रवाल- हरदोई- भाजपा

  • अदिति सिंह- रायबरेली- भाजपा

नौ जिलों में चौथे चरण की वोटिंग

पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर

चौथे चरण में मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाता- 2.13 करोड़

  • पुरुष- 1.14 करोड़

  • महिला- 99.3 लाख

  • थर्ड जेंडर- 966

उत्तर प्रदेश में चुनाव का चौथा चरण

  • मतदान की तारीख- 23 फरवरी

  • सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग

चौथे चरण में कुल 624 प्रत्याशी मैदान में उतरे

चौथे चरण में कुल प्रत्याशियों की संख्या 624 है, जिनमें महिलाओं की संख्या 91 है. अगर 2017 के चुनाव की बात करें तो चौथे चरण की 59 में से 51 सीटें बीजेपी ने जीती थी. सपा के खाते में 4 सीटें गई थी. इस बार बीजेपी के लिए 2017 के चुनावी नतीजों को दोहराने का बड़ा चैलेंज है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP election News) की ताजा खबरें, लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज और पीलीभीत (Pilibhit News), लखीमपुर खीरी (Lakhimpur News), सीतापुर (Sitapur News), हरदोई (Hardoi News), उन्नाव (Unnao News), लखनऊ (Lucknow News), रायबरेली (Raibareli), बांदा (Banda News), फतेहपुर (Fatehpur News) में हो रहे मतदान की हर जानकारी के लिए prabhatkhabar.com लॉगइन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें