Loading election data...

UP Chunav 2022: गुलाब देवी ने चंदौसी सीट से 2017 में दर्ज की जीत, इस बार आसान नहीं है राह

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री गुलाब देवी ने चंदौसी सीट से 2017 में दोबारा जीत दर्ज की. इससे पहले वह 2002 में इस सीट से जीती थीं. इस बार वह फिर से चुनाव मैदान में हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2022 7:00 PM

Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा. इस दिन संभल की चंदौसी विधानसभा क्षेत्र में भी वोट डाले जाएंगे. मौजूदा समय में यहां से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गुलाब देवी विधायक हैं. इस बार उनके सामने विरोधियों के साथ-साथ अपनों से भी निपटने की चुनौती होगी.

गुलाब देवी के खिलाफ उठे विरोध के स्वर

दरअसल, जब बीजेपी ने गुलाब देवी को चंदौसी सीट से प्रत्याशी घोषित किया था, उस समय कुछ नेताओं ने इसका विरोध किया था. हालांकि बाद में, विरोध के स्वर थम गए. गुलाब देवी उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश की चंदौसी सीट पर 14 फरवरी को मतदान, ‍BJP और SP के बीच तगड़ा घमासान
पिछले कुछ चुनावों का परिणाम

  • 2017- गुलाब देवी- बीजेपी

  • 2012- लक्ष्मी गौतम- सपा

  • 2007- गिरीश चंद्र- बसपा

  • 2002- गुलाब देवी- बीजेपी

Also Read: UP Chunav: दूसरे चरण में 45 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति, BJP प्रत्याशी सबसे ज्यादा अमीर, सपा भी पीछे नहीं
चंदौसी सीट पर प्रत्याशी

  • गुलाब देवी- बीजेपी

  • विमलेश कुमारी- सपा

  • मिथलेश कुमारी- कांग्रेस

  • रणविजय सिंह- बसपा

गुलाब देवी 2002 में भी विधायक रह चुकी हैं. इसके बाद 2017 में वह विधायक बनीं. इस बार फिर से वह चुनावी मैदान में हैं. उनकी नजर लगातार दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी. गुलाब देवी का जन्म एक जून 1955 को हुआ. उनकी तीन बेटियां हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख

  • पहला चरण – 10 फरवरी – 58 सीट

  • दूसरा चरण – 14 फरवरी – 55 सीट

  • तीसरा चरण – 20 फरवरी – 59 सीट

  • चौथा चरण – 23 फरवरी – 60 सीट

  • पांचवा चरण – 27 फरवरी – 60 सीट

  • छठा चरण – 3 मार्च – 57 सीट

  • सातवां चरण – 7 मार्च – 54 सीट

  • चुनाव रिजल्ट का ऐलान – 10 मार्च

Also Read: UP Election 2022: दूसरे फेज में 14 फरवरी को मतदान, 2.01 करोड़ से ज्यादा मतदाता, मैदान में 586 कैंडिडेट्स
उत्तर प्रदेश में मतदाताओं की स्थिति

  • कुल मतदाता- 15.2 करोड़

  • पुरुष- 8.04 करोड़

  • महिला- 6.98 करोड़

  • थर्ड जेंडर- 8,853

3.98 करोड़ यूथ मतदाता बनेंगे गेमचेंजर?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 30 साल से कम उम्र के वोटर्स की संख्या 3.89 करोड़ है. इस बार 30 साल से कम उम्र के वोटर्स गेमचेंजर बनने वाले हैं. वहीं, सारी पार्टियां यूथ वोटर्स को अपने पाले में करने में लगी हैं.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version