UP Chunav 2022: भोजीपुरा विधानसभा सीट पर कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में बरेली की भोजीपुरा पर 64.91 प्रतिशत वोटिंग हुई है. पिछली बार 2017 में यहां 68.73 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के बरेली की नौ विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी यानी सोमवार को मतदान हुआ. भोजीपुरा सीट पर 64.91 प्रतिशत वोटिंग हुई. पिछली बार यहां 68.73 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस सीट पर पहला चुनाव 1957 में हुआ था. 1993 में यह सीट पहली बार सपा ने जीती थी. 1996 में भाजपा के बहोरन लाल मौर्य ने जीत हासिल की. 2002 के चुनाव में फिर सपा के वीरेंद्र सिंह गंगवार जीते. जबकि, 2007 में पहली बार बसपा का हाथी दौड़ा. यहां से शाजिल इस्लाम जीतकर मंत्री बने थे. वो 2012 में बसपा से टिकट कटने के बाद निर्दलीय लड़े थे. वो फिर विधायक चुने गए. 2017 के चुनाव में भाजपा के भैरो लाल मौर्य ने एक बार जीत हासिल की.
भोजीपुरा सीट का सियासी इतिहास
-
2017- भैरो लाल मौर्य- भाजपा
-
2012- शाजिल इस्लाम- आईईएमसी
-
2007- शाजिल इस्लाम अंसारी- बसपा
-
2002- वीरेन्द्र सिंह- सपा
-
1996- वहोरन लाल मौर्या- भाजपा
-
1993- हरीश कुमार गंगवार- सपा
-
1991- कुंवर सुभाष पटेल- भाजपा
भोजीपुरा सीट के मौजूदा विधायक
भैरो लाल मौर्य दूसरी बार विधायक बने हैं. वो 1996 में चुनाव जीतकर राजस्व राज्य मंत्री बने थे. उन्होंने 1996 के चुनाव में पूर्व मंत्री भानुप्रताप सिंह और हरीश कुमार को चुनाव हराया था. वो ग्रेजुएट हैं.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
-
मुस्लिम- 1.82 लाख
-
दलित- 60 हजार
-
कुर्मी- 46 हजार
-
मौर्य- 43 हजार
-
किसान लोध- 23 हजार
-
कश्यप- 27 हजार
-
ब्राह्मण- 15 हजार
भोजीपुरा सीट के मतदाता
-
कुल मतदाता- 3,74,803
-
पुरुष- 1,72,929
-
महिला- 2,01,866
-
थर्ड जेंडर- 8
भोजीपुरा की जनता के मुद्दे
-
बिजली, सड़क और पेयजल की समस्या है.
-
अधिकांश फैक्ट्री बंद हो चुकी हैं.
-
रोजगार के लिए युवाओं का पलायन जारी.