UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के अमरोहा की चार विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी यानी सोमवार को मतदान हुआ. धनौरा सीट पर 70.02 प्रतिशत वोटिंग हुई. पिछली बार यहां 70.07 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. वहीं, नतीजों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा. धनौरा सीट सुरक्षित है. यहां बीजेपी के राजीव कुमार मौजूदा विधायक हैं. 2008 में परिसीमन के बाद धनौरा सीट बनी थी. इस सीट पर दो बार चुनाव हुए है. जिसमें एक बार सपा और एक बार बीजेपी को जीत मिली है.
-
धनौरा(सु) विधानसभा सीट पर दो बार चुनाव हुए हैं.
-
एक चुनाव में बीजेपी और दूसरे में सपा जीती थी.
-
2017 में भाजपा के राजीव कुमार ने जीत दर्ज की थी.
-
2012 में सपा के मैकाल चंद्र ने जीत प्राप्त की थी.
-
बसपा के हेम सिंह ने 2012 में दूसरा स्थान पाया था.
-
2017 के चुनाव में बीजेपी के राजीव कुमार जीते थे.
-
मुस्लिम मतदाता की तादाद ज्यादा है.
-
दलित-जाट भी बड़ी भूमिका निभाते हैं.
-
कुल मतदाता- 3,21,055
-
पुरुष- 1,72,915
-
महिला- 1,48,119
-
किसानों की कई समस्याओं का समाधान नहीं.
-
धनौरा के युवा रोजगार की मांग करते रहे हैं.