UP Chunav 2022: शाहजहांपुर की छह विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी यानी सोमवार को मतदान हुआ. जलालाबाद सीट पर 58.90 प्रतिशत वोटिंग हुई. पिछली बार यहां 61.06 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. जलालाबाद एक तहसील भी है. यहां को लेकर मान्यता है कि इस तहसील का पुराणों से भी कनेक्शन है. इस क्षेत्र में जमदग्नि ऋषि का आश्रम और भगवान परशुराम जी का मंदिर भी है. यहां उनका फरसा भी है. यह परशुराम की जन्मस्थली भी है. जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में पटना देवकली का शिव मंदिर भी है, जिसे दानवों के गुरु शुक्राचार्य की तपोभूमि माना जाता है. यहां रावण घंटा चढ़ाने आया था.
-
2017- शरद वीर सिंह- सपा
-
2012, 2007- नीरज कुशवाहा- बसपा
-
2002, 1996- शरद वीर सिंह- सपा
-
1993- राम मूर्ति सिंह- सपा
-
1991- राम मूर्ति सिंह- जेपी
-
1989- राम मूर्ति सिंह- जेडी
-
जलालाबाद विधानसभा सीट के सपा विधायक शरद वीर सिंह तीसरी बार विधायक हैं. वो बरेली कॉलेज से बीए पास हैं.
-
मुस्लिम- 85 हजार
-
मौर्य/शाक्य- 65 हजार
-
ठाकुर- 60 हजार
-
दलित- 59 हजार
-
यादव- 49 हजार
-
कश्यप- 17 हजार
-
ब्राह्मण- 13 हजार
-
कुल मतदाता- 3,66,132
-
पुरुष- 2,02,400
-
महिला- 1,63,714
-
थर्ड जेंडर- 18
-
बारिश में गांवों में जलभराव होता है.
-
पेयजल आपूर्ति की हालत खराब है.
-
बिजली कई-कई दिन गायब रहती है.