UP Chunav 2022: पुआयां सीट पर कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में शाहजहांपुर की पुआयां सीट पर 63.01 प्रतिशत वोटिंग हुई है. पिछली बार 2017 में यहां 63.26 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
UP Chunav 2022: शाहजहांपुर की छह विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी यानी सोमवार को मतदान हुआ. पुआयां सीट पर 63.01 प्रतिशत वोटिंग हुई. पिछली बार यहां 63.26 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. पुआयां विधानसभा पर कभी कांग्रेस की लहर चला करती थी. आलम यह था कि गांधी परिवार का इशारा ही उम्मीदवार की जीत की गारंटी मानी जाती थी. इस सीट पर चुनाव लड़ने कई नामवर लोग आए. लेकिन, पुआयां की जनता ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया. 2002 के विधानसभा चुनाव में जनता ने यहां कांग्रेस का तख्तापलट कर दिया. विधानसभा क्षेत्र के पहले चुनाव 1957 में निर्दलीय प्रत्याशी कामले और राजकुमार सुरेंद्र सिंह जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.
पुआयां सीट का सियासी इतिहास
-
2017- चेतराम- भाजपा
-
2012- शकुंतला देवी- सपा
-
2007- मिथलेश- सपा
-
2002- मिशिलेश कुमार- आईएनडी
-
1996, 1993, 1989, 1985- चेतराम- कांग्रेस
-
1980- रूप राम- इंक (आई)
पुआयां सीट के मौजूदा विधायक
-
चेतराम पांचवीं बार विधायक हैं. वो चार बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक रहे थे. 2017 में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते थे. उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की है.
जातिगत समीकरण (अनुमानित)
-
मुस्लिम- 75 हजार
-
दलित- 65 हजार
-
किसान- 45 हजार
-
कुर्मी- 27 हजार
-
यादव- 21 हजार
-
ठाकुर- 19 हजार
-
कश्यप- 16 हजार
-
सिख- 15 हजार
-
ब्राह्मण- 11 हजार
पुवायां विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता- 3,85,622
-
पुरुष- 2,06,566
-
महिला- 1,79,030
-
थर्ड जेंडर- 26
पुवायां विधानसभा के मुद्दे
-
यहां कोई बड़ा उद्योग धंधा नहीं है.
-
सड़कों की हालत काफी खराब है.
-
रोजगार के लिए पलायन करना पड़ता है.