UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में शाहजहांपुर पर 55.05 प्रतिशत वोटिंग हुई है. पिछली बार 2017 में यहां 57.15 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस सीट पर सबसे पहला चुनाव 1952 में हुआ. यहां की पहचान स्वतंत्रता संग्राम के दौरान काकोरी कांड के अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और ठाकुर रोशन सिंह की जन्म स्थली और कर्म स्थली के रूप में भी है. हनुमत धाम भी गर्रा और खनौत नदी के बीच बसे शाहजहांपुर की नई पहचान बन चुका है. यहां उत्तर भारत की सबसे विशाल हनुमानजी की मूर्ति है. शाहजहांपुर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का मजबूत गढ़ है. यहां से उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना लगातार आठ बार से विधायक हैं.
-
1989 से 2017- सुरेश कुमार खन्ना- बीजेपी
-
1985- नवाब सिकंदर अली खान- कांग्रेस
-
1980- नवाब सादिक अली खान- इंक (आई)
-
1977- मो. रफी खान- जेएनपी
शाहजहांपुर सदर विधानसभा सीट से सुरेश कुमार खन्ना लगातार आठ बार से विधायक हैं. वो वर्तमान सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. उन्होंने यहां की नगर पालिका को नगर निगम का दर्जा दिलाया है. सुरेश खन्ना पहली बार 1991 में राज्यमंत्री बने थे. इसके बाद कई सरकारों में उन्हें काम करने का मौका मिला.
-
दलित- 65 हजार
-
यादव- 45 हजार
-
किसान/लोध- 29 हजार
-
ठाकुर- 26 हजार
-
कश्यप- 23 हजार
-
ब्राह्मण- 22 हजार
-
राठौर/तेली- 19 हजार
-
वैश्य- 18 हजार
-
कुल मतदाता- 4,07,293
-
पुरुष- 2,20,212
-
महिला- 1,87,049
-
थर्ड जेंडर- 32
-
कई इलाकों में साफ-सफाई और सीवर की समस्या