मंदिर में जाके घंटा बजाइए… ओम प्रकाश राजभर ने दी सीएम योगी को सलाह, अखिलेश यादव को बताया भावी मुख्यमंत्री
UP Chunav 2022: ललितपुर में अखिलेश यादव की रैली में ओम प्रकाश राजभर ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. राजभर ने कहा कि मैं यह कह रहा हूं कि सीएम योगी मंदिर जाएं और वहां पर फिर से घंटा बजाइए.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला है. ओपी राजभर ने कहा कि सीएम योगी सिर्फ जीभ और जीप चलाना जानते हैं. राजभर ने आगे कहा कि मैं मुख्यमंत्री को सलाह देता हूं आप मंदिर चले जाइए और वहां पर घंटा बजाइए.
ललितपुर में समाजवादी पार्टी की जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी वाले सिर्फ झूठ बोलते हैं. मैं पूर्वांचल से आता हूं और आज कह रहा हूं कि वहां 150 से अधिक सीट जीतकर अखिलेश यादव को सीएम बनाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ टीवी पर जीभ चलाते हैं और किसानों पर जीप चलाते हैं.
पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए सुभाषपा सुप्रीमो ने कहा कि प्रधानमंत्री देश नहीं बिकने दूंगा का नारा देते हैं, लेकिन बीजेपी की सरकार सबकुछ बेचने में जुट गई है. ओपी राजभर ने आगे कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी की सरकार महंगाई घटाने का ढ़ोंग कर रही है. हमारी सरकारी आएगी, तो लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे.
योगी पर अखिलेश का वार– इधर, परिवारवाद का जवाब देते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि जिनके पास परिवार नहीं है, वो आम लोगों का दुख नहीं समझते. योगी पर अटैक करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि कैसे योगी हैं, जिन्हें जनता का दुख नहीं समझ आता है. अखिलेश यादव ने कहा, सरकार आने पर किसानों को खाद के लिए लाइन में नहीं लगने देंगे.
रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा किसानों के खेतों को ‘बुलडोजर वाले फूल’ खा जा रहे हैं. इस बार बुंदेलखंड और यूपी की जनता बुलडोजर और फूल को हटाकर दम लेगी.