चिलमजीवी, गिद्ध, ‘बुलडोजर बाबा’ के बाद ‘जिन्ना प्रेम’, उत्तर प्रदेश में नेताओं की ‘महाभारत’ जारी…

शनिवार को औरैया पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिन्ना पर दिए बयान को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा. योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव का नाम नहीं लिया. अखिलेश यादव पर महापुरुषों के अपमान का आरोप लगा डाला.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2021 3:50 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल होने वाले हैं और सियासी घमासान अभी से शुरू है. जुबानी महाभारत में कोई किसी से कम नहीं रहने वाला है. ताजा विवाद जिन्ना पर दिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान के बाद है. शनिवार को औरैया पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिन्ना पर दिए बयान को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा. योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव का नाम नहीं लिया. अखिलेश यादव पर महापुरुषों के अपमान का आरोप लगा डाला.

Also Read: ‘बबुआ’ के जिन्ना प्रेम से भड़के योगी आदित्यनाथ- ‘दंगा किया तो हर्जाना देते-देते थक जाएगी उनकी सातों पीढ़ियां’
अखिलेश का नाम लिए बिना योगी का हमला

दरअसल, उत्तर प्रदेश में नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. कोई किसी को भैंसा कहता है तो कोई किसी को चिलमजीवी. इसमे बड़े दल के नेताओं के बयानों के कहने की क्या. शनिवार को औरैया पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिर से अखिलेश यादव के जिन्ना प्रेम पर तंज कसा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने सरदार पटेल से जिन्ना की तुलना की. यह बयान बेहद घृणित है. विपक्ष जिन्नावाद के रास्ते पर चलती है. हमारी सरकार सरदार वल्लभभाई पटेल के एकता के संदेश पर चलती है.

इस बयान से भड़के सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी पत्रकारों के सामने अपनी बातें रखी. अखिलेश यादव ने कहा उनके बयान का विरोध करने वालों को किताबें पढ़नी चाहिए. इसके पहले अखिलेश यादव ने पटेल, नेहरू, जिन्ना और गांधी जी के बारे में कहा था कि सभी ने एक ही जगह पढ़ाई की और देश को आजादी दिलाई. उनके बयान पर आज भी विरोध हो रहा है. अब, जिन्ना वाले बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.

कभी चिलमजीवी तो कभी बुलडोजर वाले बाबा

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला नया नहीं है. कुछ दिनों पहले विजय रथ यात्रा पर निकले अखिलेश यादव ने जालौन में सीएम योगी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उन्हें पता नहीं कि उत्तर प्रदेश में चल क्या रहा है. वो तो चिलम पी रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ तो चिलमजीवी हैं. इसके पहले हमीरपुर में अखिलेश यादव ने सीएम योगी को बुलडोजर वाला बाबा करार दिया था.

Also Read: UP Election 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ की हार तय, ना लड़ें विधानसभा चुनाव- अखिलेश यादव
राहुल-प्रियंका गांधी को बताया राजनीतिक गिद्ध

उत्तर प्रदेश में सिर्फ सीएम योगी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बीच ही जुबानी जंग जारी नहीं है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी नेताओं की अमर्यादित टिप्पणी हो रही है. कुछ दिनों पहले लखीमपुर खीरी हिंसा पर बीजेपी राज्यसभा सांसद बृजलाल ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को राजनीतिक गिद्ध करार दिया था. भदोही में बीजेपी के कार्यक्रम में सांसद बृजलाल ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा अखिलेश यादव पर कहा था- जैसे गिद्धों को मांस नजर आता है, उसी तरह इन्हें जहां वोट दिखता है, उस जगह राजनीतिक गिद्ध की तरह पहुंच जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version