26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर चुनाव, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और सपा सांसद आजम खान जैसे कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

UP Assembly Election 2022 Second Phase: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा. इस चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर वोट जाएंगे. दूसरे चरण में आजम खान, सुरेश कुमार खन्ना सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

दूसरे चरण में इन जिलों में होगा मतदान

  1. सहारनपुर

  2. बिजनौर

  3. मुरादाबाद

  4. संभल

  5. रामपुर

  6. अमरोहा

  7. बदायूं

  8. बरेली

  9. शाहजहांपुर

Also Read: UP Election: दूसरे चरण से पहले BJP को झटका, बलिया से बागी विधायक सुरेंद्र सिंह ने थामा VIP पार्टी का दामन
दूसरे चरण में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

  • सुरेश कुमार खन्ना

  • मोहम्मद आजम खान

  • डॉ. धर्मपाल सिंह

  • रोशनलाल वर्मा

Also Read: UP Election 2022: पहले फेज में 156 तो दूसरे चरण में 147 उम्मीदवार दागी, आजम खान पर सबसे ज्यादा केस
सुरेश कुमार खन्ना

सुरेश कुमार खन्ना योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. उन्होंने शाहजहांपुर सदर सीट से डबल हैट्रिक लगा चुके हैं. वह ट्रिपल हैट्रिक की तरफ बढ़ चुके हैं. सुरेश खन्ना 1989, 1991, 1993, 1996, 2002, 2007, 2012 और 2017 में जीत दर्ज की.

रोशन लाल वर्मा

रोशन लाल वर्मा तिलहर विधानसभा से विधायक हैं. वह 2007 और 2012 में बसपा और 2017 में बीजेपी के टिकट पर विधायक बने. अब 2022 के चुनाव में वह सपा के प्रत्याशी हैं. उनकी नजर जीत के ‘चौका’ लगाने पर होगी. 2017 में उन्होंने जितिन प्रसाद को हराया था.

मोहम्मद आजम खान

रामपुर से सांसद मोहम्मद आजम खान इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं. वह सपा के कद्दावर नेता हैं. रामपुर में उनका वर्चस्व रहा है. वह नौ बार यहां से विधायक चुने गए हैं. 2019 के उपचुनाव में आजम खान की पत्नी तंजीन फात्मा ने जीत दर्ज की थी. आजम खान अब तक 1980, 1985, 1989, 1991, 1993, 2002, 2007, 2012 और 2017 में जीत दर्ज कर विधायक निर्वाचित हो चुके हैं.

Also Read: रामपुर में आजम खान को चुनौती देना आसान नहीं, फिर भी मैदान में कूदने वाले आकाश सक्सेना कौन हैं?
डॉ. धर्मपाल सिंह

आंवला से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह की नजर इस बार जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी. र्मपाल सिंह 1996 और 2002 में भी जीत दर्ज कर चुके हैं, लेकिन हैट्रिक बनाने से उन्हें 2007 में बसपा के पंडित आरके शर्मा ने रोक दिया था.

यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दो करोड़ से ज्यादा मतदाता

यूपी में दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा और इस चरण में कुल 2,01,42,441 मतदाता हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक इनमें 1,07,61,476 पुरुष, 93,79,704 महिला और 1,261 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.

यूपी चुनाव  के दूसरे चरण की 55 सीटें

बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारान (सुरक्षित), गंगोह, नजीबाबाद, नगीना (सुरक्षित), बारहपुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, मुरादाबाद नगर, कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी (सुरक्षित), मिलक (सुरक्षित), धनौरा, नौगावां सादात, भोजीपुरा, नवाबगंज, फतेहपुर (सुरक्षित), बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, ददरौल, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली (सुरक्षित), सहसवान, बिल्सी (सुरक्षित), आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवाया (सुरक्षित), शाहजहांपुर, असमौली, सम्भल, स्वार, चमरउवा, बिलासपुर, रामपुर, बदायूं, शेखपुर, दातागंज, बहेड़ी और मीरगंज.

Also Read: रामपुर में बीजेपी का मास्टर प्लान, ‘नवाब’ और ‘सक्सेना’ खानदान खत्म करेंगे ‘आजम खान परिवार’ का वर्चस्व ?
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख

  • पहला चरण – 10 फरवरी – 58 सीट

  • दूसरा चरण – 14 फरवरी – 55 सीट

  • तीसरा चरण – 20 फरवरी – 59 सीट

  • चौथा चरण – 23 फरवरी – 60 सीट

  • पांचवा चरण – 27 फरवरी – 60 सीट

  • छठा चरण – 3 मार्च – 57 सीट

  • सातवां चरण – 7 मार्च – 54 सीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें