UP Chunav 2022: मैनपुरी में सपा पर बरसे अमित शाह, कहा- पश्चिमी यूपी ने बीजेपी सरकार बनने की नींव रख दी है

UP Chunav 2022: मैनपुरी में गृहमंत्री अमित शाह ने सपा पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी ने 300 से ज्यादा सीटों वाली बीजेपी सरकार की नींव रखने का काम किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2022 4:39 PM

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब राजनीतिक दलों ने तीसरे चरण के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में गृहमंत्री अमित शाह लगातार रैलियां कर रहे हैं. सोमवार को वह मैनपुरी पहुंचे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दो चरणों में सपा का सफाया हो गया है. यूपी में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

दोनों चरणों में सपा का पूरी तरह सफाया हो गया है- अमित शाह

मैनपुरी में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दो चरणों के मतदान समाप्त हो चुके हैं और समाजवादी पार्टी का पूरी तरह सफाया हो गया है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी ने 300 से ज्यादा सीटों वाली बीजेपी सरकार की नींव रखने का काम किया है. तीसरे चरण में यह बहुमत बढ़ाना है.

Also Read: UP Chunav 2022 Live Updates: मैनपुरी में सपा पर बरसे अमित शाह- पहले और दूसरे चरण में सपा का सूपड़ा साफ
पांच तक किसानों को नहीं देना होगा बिजली का बिल- अमित शाह

इससे पहले औरैया के दिबियापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि होली 18 मार्च को है. मतगणना 10 मार्च को है. बीजेपी को 10 मार्च को सत्ता में लाइये. 18 मार्च को मुफ्त गैस सिलेंडर आपके घर पहुंचेगा. अगले 5 साल तक किसी भी किसान को बिजली का बिल नहीं देना होगा.

Also Read: UP Election 2022: बरेली में अमित शाह का सपा-रालोद पर निशाना, कहा- गठबंधन का सूपड़ा साफ होगा..
पीले चश्मे से सब कुछ पीला ही दिखायी देगा- अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव पूछते हैं कि हमने क्या किया है. अगर किसी के पास पीले रंग का चश्मा है, तो उन्हें सब कुछ पीले रंग में ही दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि बंदूकें और गोलियां अखिलेश यादव की सरकार में बनती थीं, हमारी सरकार में अब ‘गोली’ के बजाय पाकिस्तान पर चलाने के लिए ‘गोले’ बनते हैं.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version