स्मृति ईरानी का अखिलेश यादव पर तंज, बोलीं- महिलाओं को याद है ‘लड़कों से गलती हो जाती है’ वाला बयान
महिला कारीगर बुनकर समागम में शामिल होते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत की नरेंद्र मोदी सरकार कोरोना महामारी में सभी के साथ खड़ी है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित महिला कारीगर बुनकर समागम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शामिल हुईं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महिला कारीगरों से बातचीत की. उनकी जिंदगी के बारे में जाना. इसके अलावा महिला कारीगर बुनकर समागम में प्रदर्शनी के लिए रखे गए सामानों को देखा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार की तारीफ की.
Also Read: मंदिर वहीं बनाएंगे: 30 अक्टूबर 1990 ने कैसे तय की उत्तर प्रदेश की राजनीति की दशा और दिशा? ‘कोरोना संकट में गरीब परिवारों को मुफ्त में राशन’महिला कारीगर बुनकर समागम में शामिल होते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत की नरेंद्र मोदी सरकार कोरोना महामारी में सभी के साथ खड़ी है. कोरोना संकट को देखते हुए सभी गरीब परिवारों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. केंद्र सरकार किसी भी सूरत में गरीबों की मदद ने पीछे नहीं हटने वाली है. हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के नारे पर चल रही है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सूबे में 6.25 करोड़ परिवार को आयुष्मान भारत योजना का स्वास्थ्य कवच दे रही है. स्मृति ईरानी ने योगी सरकार के कामकाज करने के तरीकों पर कहा कि अगर आज किसी और दल का नेता उत्तर प्रदेश में होता तो कहता कि यह सब मैं कर रहा हूं. भाजपा का कार्यकर्ता कहता है कि वो एक विभाग की जिम्मेदारी देख रहे हैं.
Also Read: UP Chunav 2022: CM योगी को अखिलेश की सलाह, अपना नारा करें- ‘मेरा परिवार, भागता परिवार’ महिलाओं को विपक्षियों की सच्चाई पता- स्मृति ईरानीउत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि चुनाव का समय आया है. दूसरे दल राजनीति करते हैं और हम राष्ट्रनीति करते हैं. उत्तर प्रदेश की महिलाएं नहीं भूली हैं कि जब दूसरी पार्टी के नेता ने कहा था कि- लड़कों से गलतियां हो जाती हैं. उत्तर प्रदेश की महिलाएं-बेटियां नहीं भूली हैं कि विपक्षी दलों की सरकार में शौचालय नहीं थे. यह बीजेपी की सरकार में हुआ है.
(रिपोर्ट: काविश अजीज, लखनऊ)