Lucknow: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में जनता ने महिला प्रत्याशियों के साथ भेदभाव भरा व्यवहार किया है. इस चुनाव में जो भी महिला प्रत्याशी जीतकर आई हैं, उन्हें कुल मतदान का 20 प्रतिशत के औसत से जीत हासिल हुई है. जबकि पुरुष प्रत्याशियों की जीत का औसत कुल मतदान का 47 प्रतिशत है. महिला प्रत्याशियों में से सिर्फ हाथरस से जीती बीजेपी की अंजुला सिंह माहौर हैं, जिन्हें 59 प्रतिशत के औसत से जीत हासिल हुई है.
उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सभी 403 निर्वाचन क्षेत्रों के वोट शेयर के विश्लेषण के बाद यह खुलासा किया है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में विधायकों ने कुल मतदान के 47 प्रतिशत की औसत से जीत हासिल की है. जबकि 2017 चुनाव में विधायकों ने कुल मतदान के 43 प्रतिशत की औसत से जीत हासिल की थी.
एडीआर के विश्लेषण पर नजर डालें तो पता चलता है कि 111 (28 प्रतिशत) विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किए गए कुल वोटों में से 50 प्रतिशत और इससे अधिक वोटों से जीत हासिल की. 292 (72 प्रतिशत) विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किए गए कुल वोटों में से 50 प्रतिशत से कम वोटों से जीत हासिल की.
Also Read: UP MLC Election 2022: समाजवादी पार्टी ने मांगी निरक्षर, अशक्त, नेत्रहीन मतदाताओं की सूची, जांच की मांग
एडीआर के मुख्य संयोजक संजय सिंह के अनुसार 2022 के विधानसभा चुनावों में महिला प्रत्याशियों के प्रदर्शन की बात की जाये तो, 403 विधायकों में से 47 महिला विधायक हैं. इन 47 में से 5 महिला विधायकों ने 20 प्रतिशत से अधिक अंतर से जीत हासिल की है. इन महिला विधायकों में से निर्वाचन क्षेत्र हाथरस से बीजेपी की अंजुला सिंह माहौर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा 59 प्रतिशत वोट शेयर और 38 प्रतिशत के अंतर के साथ जीत हासिल की है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में 205 में से 51 (25 प्रतिशत) आपराधिक मामले घोषित करने वाले विधायकों ने 50 प्रतिशत और इससे अधिक वोट शेयर के साथ जीत हासिल की है. वहीं 366 में से 103 (28 प्रतिशत) करोड़पति विधायकों ने 50 प्रतिशत और इससे अधिक वोट शेयर के साथ जीत हासिल की है.
आपराधिक मामले घोषित करने वाले विधायक और उनकी जीत के अंतर की बात करे तो 205 में से 78 आपराधिक मामले घोषित करने वाले विधायकों ने साफ छवि वाले उपविजेताओं के विरूद्ध जीत हासिल की है. इन 78 में से 3 विधायकों ने 30 प्रतिशत से अधिक अंतर से जीत हासिल की है. इन में से निर्वाचन क्षेत्र मेरठ कैंट से बीजेपी के अमित अग्रवाल ने 48 प्रतिशत के अंतर से जीत हासिल की है.