प्रियंका के 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने पर स्वाति सिंह का तंज- ‘पहले कांग्रेस सरकार में लागू करें आरक्षण’
मंत्री स्वाति सिंह ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने प्रियंका गांधी के 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने के सवाल पर तंज कसा कि पहले कांग्रेस पार्टी में 40 फीसदी महिलाओं को शामिल करा लिया जाए.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आयोजित पंचायत आज तक के ‘महिलाओं के मन में क्या?’ सेशन में शामिल होते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री स्वाति सिंह ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने प्रियंका गांधी के 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने के सवाल पर तंज कसा कि पहले कांग्रेस पार्टी में 40 फीसदी महिलाओं को शामिल करा लिया जाए. स्वाति सिंह यह कहने से भी नहीं चूकी कि हम पार्टी में 40 प्रतिशत महिलाओं के लिए जगह आरक्षित कर लें तो बड़ी बात होगी.
Also Read: अयोध्या में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ- पाकिस्तान की जीत पर नहीं, दिवाली पर फुटेंगे फटाखे
कांग्रेस प्रवक्ता पर स्वाति सिंह का तंज
मंत्री स्वाति सिंह की बातों पर कांग्रेस प्रवक्ता सुचि ने कहा पांच साल के कार्यकाल में महिलाओं को लेकर एक शब्द भी नहीं कहा. सुचि विश्वास ने जिक्र किया कि उन्हें भरोसा था स्वाति सिंह महिलाओं के बारे में कुछ बोलेंगी. उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है. उनके बयान से दुख पहुंचा है. स्वाति सिंह की एक उपलब्धि याद नहीं आ रही. इसके जवाब में स्वाति सिंह ने कांग्रेस के काम की याद दिलाई. स्वाति सिंह ने तंज कसा सुचि जी बोलती बहुत अच्छा हैं. इन्हें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करना चाहिए. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुचि ने कहा कि ईश्वर चाहेगा तो एक दिन जरूर हो जाएगा.
‘राहुल फेल हुए तो प्रियंका को किया आगे’
मंत्री स्वाति सिंह ने सुचि विश्वास के तंज पर कहा कांग्रेस की सरकार में महिलाओं के लिए भी नहीं किया गया. कांग्रेस की सरकारों में कांड हुआ करते थे. कांग्रेस सरकार में ही निर्भया कांड हुआ था. उन्होंने कहा जब राहुल गांधी उर्फ पप्पू फेल हो गए तो कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका गांधी को आगे किया है. दूसरी तरफ सपा प्रवक्ता पूर्वी ने प्रियंका गांधी के फैसले पर खुशी जताई. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह फैसला पहले होता तो काफी अच्छा था. उन्होंने कहा कि सपा ने महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम पहले ही किया था. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी कहा था महिलाओं का सम्मान होना चाहिए.
Also Read: Diwali 2021 Bonus: इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा दिवाली बोनस, योगी आदित्यनाथ सरकार ने बताई वजह
बसपा के नेता ने की मायावती की तारीफ
बसपा के धर्मवीर चौधरी ने कहा कि मायावती को फोर्ब्स ने आयरन लेडी बताया था. उन्होंने आरएसएस पर कहा वो सुबह में दिखेंगे, उनके साथ एक भी बहन-बेटी दिखाई नहीं देगी. मुलायम सिंह ने दुष्कर्म के मामलों पर कहा था कि लड़कों से गलती हो जाती है. प्रियंका गांधी वाड्रा से पूछा जाना चाहिए कि जहां कांग्रेस की सरकार है वहां 33 फीसदी महिलाओं को आरक्षण क्यों लागू नहीं किया गया? केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार है. इन्होंने क्यों नहीं महिलाओं के लिए आरक्षण लागू नहीं किया है?