Lucknow : फिरोजाबाद नगर निगम के मेयर का चुनाव बीजेपी के कामिनी राठौर ने समाजवादी की मशरूर फातिमा को कांटे के मुकाबले में हरा कर जीत दर्ज कर लिया. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी मशरूम फातिमा को 26961 वोटों से शिकस्त दिया है. इस बार मेयर के चुनाव की मतगणना बेहद रोमांचक रहा, जिस तरह से पहले से लेकर 16वें राउंड तक की काउंटिगं में वोटों का चढ़ाव उतार देखने को मिला उससे यह संकेत मिल गया था कि जीत बीजेपी की ही होगी बेशक अंतर बेहद कम का रहे.
आपको बता दें कि 22वें चरण के बाद बीजेपी 20750 वोट से आगे रही. बीजेपी की कामिनी राठौर को 69703 वोट मिले थे. वहीं एसपी की मशरूर फातिमा को 48935 वोट मिले. इसके अलावा बीएसपी की रुखसाना बेगम को 35530 वोट मिले, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार उज्जवला गुप्ता को 14758 वोट मिले थे.
16 वें राउंड का परिणाम आया तो बीजेपी 16994 से आगे रही. भाजपा प्रत्याशी कामिनी राठौर को 53451 वोट मिले थे, वहीं सपा की मशरूर फातिमा से 36457 मत मिले थे. जबकि बसपा की रुखसाना बेगम को 25366 वोट मिले थे और निर्दलीय उम्मीदवार उज्जवल गुप्ता को 11075 वोट मिले थे. जबकि छठे राउंड की गिनती के दौरान बीजेपी की कामिनी राठोर 3526 वोटों से आगे रहीं. बीएसपी की रुखसान बेगम 1816 वोटों से आगे रहीं. सपा की मशरूर फातिमा 2051 सीटों से आगे थी. कांग्रेस की नुजत फातिमा 210 सीटों पर आगे रहीं.
फिरोजाबाद को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. सपा और बसपा दोनों मुस्लिम वोटरों पर भरोसा किया था. ऐसे में वोटों का बिखराव तय माना जा रहा था. जानकारों का मानना था कि इस वोटों के बंटवारें में बीजेपी का फायदा हुआ है. वहीं, बीजेपी ने दावा किया था कि मुस्लिम वोटरो का समर्थन उनकों मिला है. फिरोजाबाद सीट को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया था.