UP: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव और उपचुनाव के लिए सभी पार्टियों ने तैयारी कर ली है. सभी नेता अपनी-अपनी पार्टी के लिए प्रचार अभियान में लगे हुए हैं. इस बीच सपा (Samajwadi) नेता आजम खान (Azam Khan) ने भी अपनी पार्टी के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिए हैं. शुक्रवार को रामपुर में आजम खान भी प्रचार अभियान के लिए मैदान में उतर गए. इस दौरान उनका एक बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में आजम खान कहते हुए नजर आ रहे हैं आप मुझसे, मेरी बीवी-बच्चों और मेरे चाहने वालों से क्या चाहतो हो? ये चाहते हो कि कोई आए और मेरी कनपटी पर गोली चलाकर चला जाए, बस इतना ही तो रह गया है. बचा लो आज भी, निजाम ए हिंद और कानून को बचा लो. आपको कुछ नहीं देना है सिर्फ अपने आप को हौसला देना है. जहां रोके जाओ वहीं बैठ जाओ कि आगे बढेंगे, वापस नहीं जाएंगे. वोट डालेंगे, ये हमारा पैदाइशी हक है. यह हमारा पैदाइशी हक है. अगर हमारे हक को तीसरी बार छीना गया तो जान लेना शायद सांस लेने का हक भी बाकी नहीं रह पाएगा.
Also Read: यूपी: रामपुर में है दुनिया का सबसे बड़ा चाकू, इस जगह कर सकते हैं दीदार, जानें इतिहास और क्या है खासियत
बता दें यूपी में दो चरणों में नगर निकाय के चुनाव पूरे होंगे. पहले चरण की वोटिंग चार मई से होंगी. जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होंगी. और 13 मई को नतीजे आएंगे. इस साल 2023 में यूपी के 17 महापौर और 1420 पार्षद के चुनाव EVM से होंगे. नगर पालिका और नगर पंचायत के मतदान बैलट पेपर से होंगे. सभी मतदान स्थलों पर भारी सुरक्षा बल तैनात रहेंगे.
#WATCH आप मुझसे, मेरी बीवी-बच्चों और मेरे चाहने वालों से क्या चाहतो हो? ये चाहते हो कि कोई आए और मेरी कनपटी पर गोली चलाकर चला जाए, बस इतना ही तो रह गया है। बचा लो आज भी, निजाम ए हिंद और कानून को बचा लो। आपको कुछ नहीं देना है सिर्फ अपने आप को हौसला देना है। जहां रोके जाओ वहीं बैठ… pic.twitter.com/mpfhKLDtfF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2023