यूपी निकाय चुनाव: सीएम योगी का किला फतह करने गोरखपुर पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, जानें क्या ऐलान किया

UP Municipal Election: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव 2023 को लेकर हुंकार भरी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किला कहे जाने वाले गोरखुपर को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है.

By अनुज शर्मा | April 30, 2023 3:06 PM
an image

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव 2023 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके ही ‘घर’ में हराने का दावा किया है. रविवार को निकाय चुनाव की पहली जनसभा की शुरुआत गोरखपुर से करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कहा है कि इस बार गोरखपुर नया इतिहास रचेगा. गोरखपुर अबकी बार वह अबकी सपा चुनेगा.

गोरखपुर में विकास नहीं, भ्रष्टाचार की राजधानी बना

चुनावी दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ” यहां (गोरखपुर) जाम की वजह से सड़कों पर गाड़ी तो नहीं चलती, लेकिन नालियां भरने से हुए जलभराव में नाव ज़रूर चलती है. यहां जनता ने भ्रष्टाचार की नदी बहती देखी है. ” अखिलेश आरोप लगाते हैं कि ” नालियां नगर के कुशासन से बजबजा रही हैं. स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में गोरखपुर सबसे खराब छवि रखता है. नगर निकायों में गोरखपुर भ्रष्टाचार की राजधानी बन गया है. “

Exit mobile version