National Unity Day 2021: सरदार पटेल की जयंती पर CM योगी आदित्यनाथ ने कुछ इस तरह उन्हें किया याद
National Unity Day 2021: इस अवसर पर सीएम योगी ने लौहपुरुष सरदार पटेल के जीवन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालने के साथ ही उनके जीवन से युवाओं को आदर्श स्थापित करने की सलाह ली. उन्होंने कहा कि देश को एक सूत्र में पिरोने में लौहपुरुष सरदार पटेल का अहम योगदान रहा है.
CM Yogi Flags off 75 Bikes : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की सुबह लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती एवं National Unity Day के अवसर पर 75 बाइक्स की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन 75 बाइकर्स को काकोरी के लिए रवाना किया गया था. जहां राज्य प्रशासन द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा.
इस अवसर पर सीएम योगी ने लौहपुरुष सरदार पटेल के जीवन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालने के साथ ही उनके जीवन से युवाओं को आदर्श स्थापित करने की सलाह ली. उन्होंने कहा कि देश को एक सूत्र में पिरोने में लौहपुरुष सरदार पटेल का अहम योगदान रहा है. इन दिनों भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी के लिए पूरे प्रदेश में जोरआजमाइश कर रखी है.
Lucknow: UP CM Yogi Adityanath flags off 75 motorcycle riders rally on the occasion of birth anniversary of #SardarPatel and National Unity Day
— ANI UP (@ANINewsUP) October 31, 2021
"These 75 riders will go to Kakori where they'll be received by the state administration," he says pic.twitter.com/Vi3VJTMgpo
वहीं, बीते शनिवार को दीपोत्सव की तैयारी के तहत अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा था कि पर्व व त्योहार पर्यावरण संरक्षण का आधार बनने चाहिए. पर्व और त्योहारों को पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण को ध्यान में रखते हुए मनाया जाना चाहिए. गौमय दीपों द्वारा गौरक्षा के साथ-साथ एक बड़ी आबादी की आस्था का सम्मान भी हो रहा है. इसके माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को गौसंरक्षण के लिए प्रेरित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए गौमय दीप भेजने के लिए वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आभारी हैं.
इस अवसर पर उन्होंने कहा था कि त्रेतायुग में 14 वर्ष के वनवास के दौरान अधर्म, अत्याचार व अन्याय को पूरी तरह समाप्त कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन की स्मृति में पूरे देश में दीपावली का पर्व मनाया जाता है. भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन से रामराज की शुरुआत हुई थी. प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अयोध्या में ‘दीपोत्सव’ का आयोजन एवं भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है.
Also Read: Happy National Unity Day 2021: एकता हमारी आत्मा…सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भेजें शुभकामनाएं और मैसेज