सीएम योगी करेंगे गोरखपुर में आवासीय योजना और मेडिसिटी का शिलान्यास, कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर

गोरखपुर में गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 175 एकड़ में आवासीय एवं मेडिसिटी योजना लांच की जा रही है. जिसके शिलान्यास को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. 28 मार्च को मुख्यमंत्री इसका शिलान्यास कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2023 3:13 PM

गोरखपुर . गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र में गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 175 एकड़ में आवासीय एवं मेडिसिटी योजना लांच की जा रही है. जिसमें 100 एकड़ में आवासीय और 75 एकड़ में मेडिसिटी योजना विकसित की जाएगी. जिसके शिलान्यास को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. 28 मार्च को मुख्यमंत्री इसका शिलान्यास कर सकते हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर तैयारी शुरू हो गई है. जिलाधिकारी,जीडीए उपाध्यक्ष व नगर आयुक्त ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है.

जिलाधिकारी ने समय से तैयारी पूरी करने का दिए निर्देश

यहां पर आवासीय योजना एवं मेडिसिटी के शिलान्यास कार्यक्रम के साथ ही कुछ अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण और शिलान्यास होगा जिसके बाद मुख्यमंत्री जन सभा को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. बताते चलें कि खोराबार में बन रही विद्युत सब-स्टेशन के पास इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जल्द ही टेंट लगाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा जिलाधिकारी ने सभी तैयारी समय से पूरी करने का निर्देश दिया है.

Also Read: गोरखपुर में चैत्र नवरात्रि को लेकर घर और मंदिरों में तैयारी तेज, श्रद्धालुओं की मदद के लिए स्वयंसेवक तैयार
कार्यक्रम में वाहन पार्किंग व सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम

इस कार्यक्रम में वाहन पार्किंग के लिए स्थल चिन्हित किए गए हैं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश भी दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खोराबार आवासीय योजना एवं मेडिसिटी के शिलान्यास के साथ-साथ मिवान तकनीकी से बनने वाली रोहिणी एनक्लेव, खोराबार में इसी तकनीकी से बनने वाले ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, सुपर एलआईजी, एमआइजी आवास योजना की लॉन्चिंग की जाएगी. इसके साथ ही जीडीए द्वारा अवस्थापना निधि से निर्मित सड़क व नाली का लोकार्पण भी किया जाएगा.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version