Loading election data...

मौसम की सटीक जानकारी देने वाला सिस्टम होगा विकसित, सीएम ने समीक्षा बैठक में बाढ़ को लेकर कही ये बात

जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम जलभराव से बचाव के लिए स्थानीय जरूरतों के अनुसार व्यवस्था करेंगे.

By अनुज शर्मा | July 10, 2023 8:36 PM

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्त अतिसंवेदनशील तटबंधों पर प्रभारी अधिकारी, सहायक अभियन्ता स्तर के नामित लोगों को 24×7 अलर्ट मोड में रहने का आदेश दिया है. राज्य में बाढ़ आदि आपदा को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए सीएम योगी ने कहा कि तटबंधों पर क्षेत्रीय अधिकारियों- कर्मचारियों द्वारा लगातार निरीक्षण और निगरानी की जाए. बारिश के शुरुआती दिनों में रैटहोल- रेनकट की स्थिति पर नजर रखें. तटबंधों की पेट्रोलिंग लगातार की जाए. राजस्व एवं राहत, कृषि, राज्य आपदा प्रबंधन, रिमोट सेन्सिंग प्राधिकरण, भारतीय मौसम विभाग, केंद्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को ऐसी प्रणाली का विकास करने को कहा गया है जो मौसम की सटीक जानकारी समय से आम आदमी तक पहुंचा दे.

अफसर – जनप्रतिनिधि मिलकर करेंगे काम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नौकाएं, राहत सामग्री, पेट्रोमैक्स आदि के प्रबंध समय से कर लिया जाए. बाढ़-अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में देर नहीं होनी चाहिए. प्रभावित परिवारों को हर जरूरी मदद तत्काल उपलब्ध कराई जाए. बाढ़ के साथ-साथ जलभराव के निदान के लिए भी ठोस प्रयास करना होगा. जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम जलभराव से बचाव के लिए स्थानीय जरूरतों के अनुसार व्यवस्था करें.

पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता के आदेश

जल भराव की समस्या के लिए अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर काम करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी, क्षेत्रीय सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, नगरीय निकाय के चेयरमैन- अध्यक्ष के साथ संवाद कर जलभराव के समाधान के संबंध में आवश्यक कार्य किया जाए. आकाशीय बिजली से कई स्थानों पर जन-धन की हानि हुई है. पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए.

Next Article

Exit mobile version