UP: मोहर्रम पर सोनभद्र में माहौल बिगाड़ने की साजिश, मंदिर के करीब फेंका गोवंश का अवशेष, लोगों ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश में मोहर्रम के मौके पर जुलूस निकालने जाने के बीच सभी जगह पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था को लेकर खास सतर्कता बरत रहा है. इस बीच सोनभद्र में माहौल खराब करने की कोशिश की गई. यहां हनुमान मंदिर के पीछे गोवंश का अवशेष फेंकने का मामला सामने आया है. पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया.

By Sanjay Singh | July 29, 2023 9:08 AM
an image

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में मोहर्रम के मौके पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश का मामला सामने आया है. प्रशासन और पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए लोगों को समझाया और उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की. अधिकारियों ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है

मोहर्रम से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. जनपद के रॉबर्ट्सगंज कस्बे में सब्जी मंडी के पास स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के पीछे शुक्रवार देर शाम गोवंश के अवशेष मिलने से लोगों में आक्रोश फैल गया.

जैसे ही लोगों को मंदिर के पास बछड़े के अवशेष पड़े होने की सूचना मिली तो वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. देखते ही देखते हुए लोगों का जमावड़ा बढ़ गया और नारेबाजी शुरू हो गई. मौके पर मौजूद लोग माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

Also Read: UP Weather Update: मौसम खुशनुमा होने से लोगों को राहत, 48 जिलों में बरसेंगे बादल, तीन अगस्त तक बारिश के आसार

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी तत्काल थानाध्यक्ष, महिला थानाध्यक्ष समेत भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मौके पर मौजूद एक महिला ने अपने बछड़े के गायब होने और उसको काटे जाने का आरोप लगाया है.

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने हनुमान मंदिर के पीछे गोवंश के अवशेष मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि मोहर्रम से पहले शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का असफल प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि लेकिन, जनता इसे भलीभांति समझ रही है. लोग साथ हैं.

महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और दोषी पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. उधर इस घटना के बाद प्रशासन और पुलिस खास सतर्कता बरत रही है, जिससे शांति व्यवस्था प्रभावित नहीं हो. एहतियात के तौर पर शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Exit mobile version