UP Constable Bharti: यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसएटीएफ ने दो को किया गिरफ्तार
यूपी सिपाही भर्ती (UP Constable Bharti) परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसएटीएफ तेजी से आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. 17 व 18 फरवरी को आयोजित परीक्षा का पेपर लीक होने कारण सरकार को अभ्यर्थियों की नाराजगी झेलनी पड़ी थी. बाद में इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था.
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने सिपाही भर्ती (UP Constable Bharti) परीक्षा पेपर लीक मामले में प्रयागराज से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम अजय सिंह और सोनू सिंह यादव बताए जा रहे हैं. एसटीएफ दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. सिपाही भर्ती परीक्षा में 50 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. 60 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. STF के डिप्टी एसपी दीपक सिंह की टीम ने लखनऊ के विभूतिखंड स्थित किसान बाजार के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गैंग बनाकर करते हैं पेपर लीक
यूपी एसटीएफ के अनुसार अजय सिंह ने पूछताछ में बताया कि उनका गैंग प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने व सॉल्वर बैठाने का काम करता है. इस में सोनू, राजन यादव, सुशील भारती प्रयागराज भी शामिल हैं. 17 व 18 फरवरी को हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में भी राजन यादव के पास किसी सक्रिय गिरोह से प्रश्न पत्र व उत्तर कई अभ्यर्थियों को मोटी रकम लेकर उपलब्ध कराया गया था. पेपर लीक होने खबर फैलने और फिर परीक्षा निरस्त होने के बाद सभी इधर-उधर छिपकर रह रहे थे.
राजन यादव की तलाश जारी
यूपी एसटीएफ के अनुसार अजय सिंह व सोनू से पूछताछ में जिस राजन यादव का जिक्र आया है, उसे भी ढूंढा जा रहा है. इससे पहले पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने प्रवीण उर्फ मिंटू बालियान को मुजफ्फर नगर से गिरफ्तार किया था. मिंटू ने सिपाही भर्ती के लिए बागपत निवासी इंद्रजीत से दो लाख रुपये लिए थे. जब काम नहीं हुआ तो इंद्रजीत ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी.
अपडेट हो रही है….