UP Corona Guidelines: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने 6 जनवरी से नई सख्ती का ऐलान कर दिया है. वहीं, राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस भी बढ़ रहे हैं. लखनऊ में मंगलवार की देर रात आठ मरीजों की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है. कोरोना के बढ़ते केस के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में टीम-9 के साथ अहम बैठक की. बैठक में सख्ती बढ़ाते हुए नई गाइडलाइंस को लागू करने का फैसला लिया गया. नए नियम 6 जनवरी से लागू होंगे.
-
10वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 14 जनवरी तक बंद
-
जिस जिले में एक्टिव केस 1000 पार करेंगे वहां नाइट कर्फ्यू में दो घंटे बढ़ोत्तरी
-
थियेटर, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट, सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ
-
बंद स्थानों पर आयोजित शादी समारोह में 100 से ज्यादा लोगों को इजाजत नहीं
-
खुले स्थानों पर आयोजित समारोह में कुल क्षमता के 50 फीसदी लोगों को इजाजत
-
स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क और जिम को बंद रखने का आदेश
-
सरकारी/निजी कार्यालय, धार्मिक स्थलों, होटल/रेस्टोरेंट में बिना जांच के प्रवेश नहीं
-
मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल बेहद जरूरी
-
रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू (पहले रात 11 से 6 बजे तक था नाइट कर्फ्यू)
राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां तक कि राजधानी लखनऊ के 9 मोहल्लों में सबसे ज्यादा कोरोना केस रिकॉर्ड हुए हैं. राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा भी बढ़ रहा है. इस वैरिएंट के मरीजों की पुष्टि भी हो रही है. उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 992 मामले सामने आए हैं. सोमवार को 572 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 3,178 है. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए 6 जनवरी से नई गाइडलाइंस लागू की गई है.