UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को कोरोना संक्रमण के 8,334 मामले सामने आए. इसके पहले रविवार को 7,695 और शनिवार को 6,411 कोरोना केस की पुष्टि हुई थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कई निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10वीं के स्कूल में 16 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान किया था.
सोमवार को अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक दिन में कुल 2,01,465 सैंपल की जांच की गई. कोरोना संक्रमण के 8,334 नए मामले मिले हैं. प्रदेश में अब तक कुल 9.48 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की गई है. खास बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 335 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 33,946 है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कोरोना की तीसरी लहर में अस्पताल जाने की जरूरत कम हो रही है. इसके बावजूद लोगों को गाइडलाइंस को फॉलो करना है. कोरोना से जुड़ी फेक न्यूज से परहेज करें.
उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन तेज गति से जारी है. रविवार को एक दिन में कुल 12,01,597 डोज दी गई, जिसमें 15 से 18 वर्ष के बच्चों की 2,49,079 डोज शामिल है. रविवार को 18 साल से अधिक 13,23,06,731 लोगों को पहली डोज दी गई है. यह 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 89.75 प्रतिशत है. 7,91,46,015 दूसरी डोज दी गई है, यह आंकड़ा 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 53.69 प्रतिशत है. अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 21,14,52,746 डोज दी जा चुकी है. 15 से 18 साल के 24,22,915 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. उत्तर प्रदेश में 15 से 18 साल के बच्चों को कुल 21,38,75,661 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
Also Read: Varanasi Corona Update: कोरोना संकट में सांकेतिक गंगा आरती, विश्वनाथ धाम में स्पर्श पूजा पर भी रोक
-
सरकारी और निजी ऑफिस में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति
-
हर प्रतिष्ठान और संस्थान में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश
-
कर्मचारियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क सबसे ज्यादा जरूरी
-
कर्मचारियों को कोविड टीकाकरण जरूर कराने की हिदायत
-
पहली डोज के बाद दूसरी डोज भी समय पर लेने के निर्देश
-
टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें
-
सोशल मीडिया पर कोरोना से जुड़े फेक न्यूज से बचें
-
जरूरत पड़ने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर संपर्क करें