UP Corona Update : उत्तर प्रदेश में मिले 118 कोरोना मरीज, पांच महीने बाद लगा संक्रमित मरीजों का सैकड़ा

उत्तर प्रदेश कोविड प्रभावित राज्य घोषित, 48 घंटे में तीन गुना हो गए कोरोना मरीज, बुधवार को सबसे अधिक 25 मरीज राजधानी लखनऊ में मिले, प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित 473 मरीज हो गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2021 8:20 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में बीते 48 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन गुना बढ़ गई है. 27 दिसंबर को प्रदेश में 40 मरीज मिले थे. 28 दिसंबर को यह संख्या बढ़कर 89 हो गई थी. 29 दिसंबर बुधवार को प्रदेश में कुल 118 मरीज रिपोर्ट किए गए हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश को कोविड-19 प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार एक दिन में कुल 2,00,548 नमूनों की जांच की गयी. जिसमें कोरोना संक्रमण के 118 नये मामले सामने आये हैं. प्रदेश में अब तक कुल 9,25,44,963 नमूनों की जांच की जा चुकी है. उन्होंने जनता से अपील की है कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का पालन करें. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें.

किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर संपर्क करें, उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर लगातार किया जा रहा है. बुधवार देर शाम तक प्रदेश में 19,86,20,603 डोज टीकाकरण किया जा चुका है. इसमें पहली डोज 12,69,23,525 और दूसरी डोज 7,16,97,078 टीकाकरण किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version