17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Corona Update: कोरोना के नए मामलों में आई कमी, पिछले 24 घंटों में 1207 नये मामले आये सामने

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. जहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,207 नये मामले सामने आये है. जिसके बाद अब प्रदेश में कुल 12,484 मामले रह गये है.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कुल 1,48,441 सैंपल की जांच की गयी थी. जिसमें से 1,207 नये मामले सामने आये है. प्रदेश में अब तक कुल 10,22,09,776 सैंपल की जांच की गयी हैं. उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में 2,714 लोग और अब तक कुल 20,24,661 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 12,484 एक्टिव मामले है.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है. प्रदेश में 14 फरवरी को एक दिन में 8,97,314 वैक्सीन की डोज दी गयी है. उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,08,91,326 और दूसरी डोज 11,09,63,578 दी गयी.

उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,17,86,630 और दूसरी डोज 18,62,816 दी गयी है. कल तक 20,25,746 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 27,75,30,096 वैक्सीन की डोज दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें