UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. हालांकि मंगलवार का दिन कुछ राहत देने वाला रहा. मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 14 हजार 803 नए मामले सामने आए हैं. शनिवार को 15,795, रविवार को 17,185 और सोमवार को 15,622 संक्रमित मिले थे.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को एक दिन में कुल 2,08,308 सैम्पल की जांच की गयी. अब तक कुल 9,67,42,842 सैम्पल की जांच की गयी है. कल विभिन्न जिलों को आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 1,20,066 सैम्पल भेजे गये है.
Also Read: UP Election 2022: गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी लड़ेंगे चुनाव, राधामोहन दास अग्रवाल का क्या होगा?
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि विगत 24 घण्टों में 20,191 लोग तथा अब तक 17,40,268 कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 1,01,114 एक्टिव मामले हैं, जिनमे 98,897 लोग होम आइसोलेशन में है.
Also Read: बरेली से लखनऊ-दिल्ली जाने वालों के लिए जरूरी खबर, घर से निकलने के पहले पढ़ लें रूट डायवर्जन
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,09,851 क्षेत्रों में 6,64,069 टीम दिवस के माध्यम से 3,63,73,120 घरों के 17,46,04,832 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. सोमवार को एक दिन में कुल 26,24,998 डोज दी गयी है, जिनमें 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 3,94,222 डोज दी गयी है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में सोमवार को 18 वर्ष से अधिक 13,93,77,643 लोंगों को पहली डोज दी गयी है. दूसरी डोज 8,86,50,417 लगायी गयी है. अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 22,80,28,060 डोज दी जा चुकी है.
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 58,79,355 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है, जो उनकी अनुमानित संख्या का 41.95 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि अब तक 4,67,206 प्रीकॉशन डोज दी गयी है.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 24 जनवरी से निगरानी समितियां शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लक्षणात्मक लोगों का, 60 वर्ष से अधिक जिन लोगों ने कोविड की पहली डोज नहीं ली, उनका तथा जिन बच्चों का नियमित टीकाकरण रह गया है, उनकी पहचान करेगी.
उन्होने कहा कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवायें. जिन लोगों ने अपनी पहली डोज ले ली है. समय आने पर दूसरी डोज भी अवश्य लें. कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें.
Posted By: Achyut Kumar