उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले दिनों-दिन कम होते जा रहे हैं. हर दिन यहां मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 200 नए मामले सामने आये है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के कुल 2,364 एक्टिव मामले रह गए हैं. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 24 घंटे में कुल 1,48,079 सैंपल की जांच की गयी. जिसमें से 200 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
प्रदेश में अब तक कुल 10,49,90,815 सैंपल की जांच की गयी हैं. उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में 461 लोग और अब तक कुल 20,43,126 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 2,364 एक्टिव मामले है.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है. प्रदेश में 4 मार्च को 6,58,627 वैक्सीन की डोज दी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 4 मार्च तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,22,29,714 और दूसरी डोज 11,87,02,036 दी गयी.
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को 4 मार्च तक कुल पहली डोज 1,27,29,336 और दूसरी डोज 52,77,935 दी गयी है. वहीं 22,95,046 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. उन्होंने बताया कि 4 मार्च तक कुल मिलाकर 29,12,34,067 वैक्सीन की डोज दी गयी है.
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवायें. जिन लोगों ने अपनी पहली डोज ले ली है, समय आने पर दूसरी डोज भी अवश्य लें. कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर संपर्क करें.