Lucknow: यूपी में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को उत्तर प्रदेश में 203 नये केस मिले हैं. इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 1316 हो गई है. बीते 24 घंटे में कुल 91673 टेस्ट किये गये हैं. इन्हें बढ़ाकर 1.50 लाख प्रतिदिन करने के निर्देश सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिये हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-09 को एनसीआर व लखनऊ जैसे जिलों में जहां केस अधिक मिल रहे हैं, वहां फेस मास्क अनिवार्य करने के लिये कहा है. साथ ही लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के लिए जागरूक करने के लिए भी कहा है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 162 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए है.
यूपी में कोरोना से बचाव के लिए अब तक 31.21 करोड़ डोज टीकाकरण किया जा चुका है. मंगलवार शाम तक 5.15 करोड़ डोज टीकाकरण किया गया. स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है. जबकि 87.67% से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है.
Also Read: बीएचयू ने की नयी पहल, शिक्षा से वंचित रहने वाले छात्रों के लिए शुरू की ब्याज मुक्त ऋण योजना
इसके अलावा 15 से 17 आयु वर्ग में 94.74% किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है और 64.33% से किशोरों को दोनों डोज लग चुकी है. 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को पहली डोज के बाद अब पात्रता के अनुसार दूसरी डोज भी दी जायेगी. 18+ आयु के लोगों को बूस्टर डोज लगाए जाने में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं.
यूपी में अब तक 17.08 करोड़ को पहली डोज, 13.86 करोड़ को दूसरी डोज कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है. इसक अलावा कुल 27.23 लाख प्रिकॉशन डोज भी दी जा चुकी हैं. सीएम योगी ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव और टीकाकरण के लिये जागरूक करने के निर्देश दिये हैं.