UP Corona Update: यूपी में कोरोना के मामलों में आई गिरावट, पिछले 24 घंटों में मिले 217 संक्रमित

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में दिनों-दिन गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 217 नए मामले सामने आये है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के कुल 3,006 एक्टिव मामले रह गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2022 4:37 PM

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले दिनों-दिन कम होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 217 नए मामले सामने आये है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के कुल 3,006 एक्टिव मामले रह गए हैं. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में कुल 1,31,523 सैंपल की जांच की गयी. जिसमें से 217 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 10,45,54,700 सैंपल की जांच की गयी हैं. उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में 505 लोग और अब तक कुल 20,41,831 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं, उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 3,006 एक्टिव मामले है.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है. यहां 1 मार्च 2022 को 2,96,496 वैक्सीन की डोज दी गयी है. वहीं 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,20,89,446 और दूसरी डोज 11,75,26,522 दी गयी.

उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को 1 मार्च तक कुल पहली डोज 1,26,19,641 और दूसरी डोज 46,51,570 दी गयी है. वहीं 22,68,606 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. उन्होंने बताया कि 1 मार्च 2022 तक कुल मिलाकर 28,91,55,785 वैक्सीन की डोज दी गयी है.

कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवायें. जिन लोगों ने अपनी पहली डोज ले ली है, समय आने पर दूसरी डोज भी अवश्य लें. कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर संपर्क करें.

Next Article

Exit mobile version